राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजभवन, सहकारिता विभाग और विद्युत भवन में भी गणतंत्र दिवस समारोह, ये विशिष्ठजन रहे मौजूद - Republic Day celebrations in india

जयपुर के राजभवन, सहकारिता विभाग और विद्युत भवन में भी मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Republic Day celebrated in jaipur, जयपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

By

Published : Jan 26, 2021, 12:57 PM IST

जयपुर. देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजभवन में भी झंडारोहण कार्यक्रम किया गया. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. विद्युत भवन और सहकार भवन में भी गणतंत्र दिवस के तहत झंडारोहण कार्यक्रम हुआ.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राजभवन में हुए कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद पांचवी बटालियन आरएसी गारद की सलामी हुई. वहीं ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ. इस मौके पर राज्यपाल ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

वहीं सहकार भवन में सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं अपेक्स बैंक और राजफेड परिसर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव और अपेक्स बैंक और राजफेड के प्रशासक कुंजीलाल मीणा ने झंडारोहण किया. इस मौके पर राजफेड एमडी सुषमा अरोड़ा के साथ ही कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें-अजमेर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर

विद्युत भवन में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने झंडारोहण कर सभी कर्मचारी और अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details