जयपुर. गणतंत्र दिवस को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. बाहर से आने वाले वाहनों की (Intensive Checking of Outdoor Vehicles) सघन चेकिंग की जा रही है. दिल्ली रोड के कुंडा चेक पोस्ट पर आमेर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई है, जहां एक-एक वाहनों की जांच की जा रही है. खुद देखिए कैसी है व्यवस्था और क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी...
नाकाबंदी में हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं : नाकाबंदी में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. वाहनों में रखे सामान की भी चेकिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी पूरी सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियारों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी बनाए हुए है. प्रत्येक महान के नंबर भी नोट किए जा रहे हैं और वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस (Jaipur Security for 73rd Republic Day) अवैध मादक पदार्थों के साथ अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर भी अलर्ट है. पुलिस कार अधिकारियों की ओर से सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए, ताकि किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके. दिल्ली रोड पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से वाहनों का आवागमन रहता है. बाहरी राज्यों से अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में विशेष इंतजाम : जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में विशेष इंतजाम (Jaipur Traffic Police on Alert Mode) किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है. शहर में आने वाले मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है. गणतंत्र दिवस पर शहर में होने वाली आयोजनों को लेकर पुलिस की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. थाना पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.
पढ़ें :Republic Day Special: उदयपुर के इकबाल सक्का ने संविधान को 615 शायरियों में ढाला