जयपुर. प्रदेश में आज 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में झंडारोहण और सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित हो रहे हैं. जयपुर में जनपथ पर अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
अमर जवान ज्योति स्मारक पर 9.20 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र गए और पुष्प चक्र अर्पित किया. साथ ही, दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद राज्यपाल ने विजिटर बुक में शहीदों की याद में दो शब्द लिखे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9.10 बजे पुष्प चक्र अर्पित करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जहां मुख्यमंत्री ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को नमन किया. जहां उन्होंने भी विजिटर बुक में शहीदों का गुणगान किया.