जयपुर.देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा परिसर में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. अपने संदेश में डॉ. सीपी जोशी ने कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के साथ ही देश के लोकतंत्र और गणतंत्र को मजबूत बनाने की भी अपील की.
नहीं हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, ना मिले प्रशस्ति पत्र
कोरोना महामारी के चलते इस बार राजस्थान विधानसभा परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बहुत ही संक्षिप्त हुआ. समारोह के दौरान ना किसी प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ना ही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की धर्मपत्नी भी मौजूद रही. इस मौके पर विधानसभा सचिव प्रमील कुमार, पूर्व सांसद अश्क अली टाक, पूर्व विधायक भगवान सहाय शर्मा सहित विधानसभा के कर्मचारी और अधिकारी गण मौजूद रहे.