राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि की परिवहन आयुक्त से मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत - कोविड 19 संक्रमण

कोविड-19 संक्रमण के चलते आ रही समस्या को लेकर ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने परिवहन आयुक्त रवि जैन से मुलाकात की है और अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. इस दौरान परिवहन आयुक्त ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

jaipur news, jaipur transport commissioner, covid 19 infection
ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि की परिवहन आयुक्त से मुलाकात

By

Published : Dec 8, 2020, 3:55 PM IST

जयपुर.कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. कोविड के चलते अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. वहीं अब ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने अपनी परेशानियों की जानकारी परिवहन आयुक्त रवि जैन को दी है. इस दौरान ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त रवि जैन के साथ ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है. इस हर क्षेत्र के 1-2 प्रतिनिधि परिवहन मुख्यालय पहुंचे.

ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि की परिवहन आयुक्त से मुलाकात

गिरीश शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त रवि जैन से मिटिंग सकारात्मक रही है. उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द एक सकारात्मक रुख अपनाते हुए परिवहन विभाग के द्वारा मोटर ड्राइविंग स्कूल की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. गिरीश शर्मा ने बताया कि पुराने कुछ आदेशों को लेकर परिवहन आयुक्त से मुलाकात की गई थी, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति शुरुआती दौर में मोटर ड्राइविंग स्कूल नहीं खोल सकेगा और ना ही उनके लाइसेंस नहीं बना सकेगा.

यह भी पढ़ें-भारत बंद के दौरान जयपुर में NSUI और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस की मौजूदगी में लाठी-भाटा जंग

गिरीश शर्मा ने बताया कि 2007 के अंतर्गत तत्कालीन परिवहन आयुक्त के द्वारा मोटर ड्राइविंग स्कूल की फीस तय की गई थी. इसके साथ उन्होंने बताया कि मोटर ड्राइविंग स्कूल की फीस को परिवहन विभाग तय करनी चाहिए थी. इसके साथ शर्मा ने कहा कि और कई मुद्दों पर लेकर भी परिवहन आयुक्त से चर्चा की गई है और आश्वासन मिला है कि सकारात्मक रूप से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details