जयपुर.कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. कोविड के चलते अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. वहीं अब ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने अपनी परेशानियों की जानकारी परिवहन आयुक्त रवि जैन को दी है. इस दौरान ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त रवि जैन के साथ ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है. इस हर क्षेत्र के 1-2 प्रतिनिधि परिवहन मुख्यालय पहुंचे.
गिरीश शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त रवि जैन से मिटिंग सकारात्मक रही है. उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द एक सकारात्मक रुख अपनाते हुए परिवहन विभाग के द्वारा मोटर ड्राइविंग स्कूल की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. गिरीश शर्मा ने बताया कि पुराने कुछ आदेशों को लेकर परिवहन आयुक्त से मुलाकात की गई थी, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति शुरुआती दौर में मोटर ड्राइविंग स्कूल नहीं खोल सकेगा और ना ही उनके लाइसेंस नहीं बना सकेगा.