जयपुर. रिंग रोड उच्च गुणवत्ता का है और इसे 40 साल तक मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. एनएचएआई, जेडीए और उस निजी फर्म का ये दावा था जिसके द्वारा रिंग रोड बनाई जा रही है. लेकिन ये दावा पहले ही मानसून में फेल साबित होता नजर आ रहा है. रिंग रोड की उच्च गुणवत्ता वाली सीसी रोड के नीचे मिट्टी के कटाव से कई जगह रिंग रोड हवा में झूल रही है. जिससे किसी बड़े हादसे का अंदेशा रहने लगा है.
ईटीवी भारत ने भी इस हकीकत को जेडीए प्रशासन के सामने रखा. इस संबंध में जेडीए ने भी एनएचएआई से रिपोर्ट तलब की है. हालांकि, एनएचएआई से अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. इस संबंध में जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि रिंग रोड पर कटाव की स्थिति बनी है. जिसे लेकर एनएचएआई को लिखा है.