चंडीगढ़/जयपुर.लोगों में कोरोना का डर इस कदर फैल चुका है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ जाता है तो वो गहरे तनाव और डर में होता है. उसके आसपास के लोग भी उससे दूर भागना शुरू कर देते हैं. मरीज के लिए उस समय ये स्थिति और खराब हो जाती है, जब वो शारीरिक के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी परेशान होने लगे. इस बारे में हमने कोविड के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से मरीजों की मनोस्थिति को लेकर खास बातचीत की.
कोरोना संक्रमितों में मानसिक तनाव की समस्या सामने आ रही है. कई जगह तो ऐसी खबरें भी सामने आईं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने आत्महत्या की कोशिश की. कोरोना की चिंता ऐसी है कि लोग काफी ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इससे बचने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि कोरोना मरीजों के साथ अच्छे से पेश आयें और उनसे सहानुभूति दिखाएं.
कोरोना मरीजों को साथ की बहुत जरूरत