जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के सदस्यता अभियान में कांग्रेस पार्टी भले ही किसी तरह से 40 लाख सदस्य बनाने के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और है. इन दावों के बीच ही पार्टी के सामने 30 से 40 विधानसभा सीटों की जमीनी हकीकत आ गई है. ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां पार्टी के विधायक और समर्थक विधायक हैं, लेकिन फिर भी पार्टी कमजोर है.
प्रदेश के कुल 200 में से 108 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां कांग्रेस 5 हजार से कम सदस्य बना पाई (Poor performance of Congress in 108 constituencies) है. हालांकि इन 108 में से ज्यादातर जगह कांग्रेस विधायक नहीं हैं, लेकिन प्रदेश की आधी से ज्यादा विधानसभा सीटों पर विधायकों और संगठन की निष्क्रियता सामने आई है. इनमें से भी 30-40 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायक हैं, लेकिन इन सीटों पर भी पार्टी सदस्यता अभियान में फिसड्डी साबित हुई है. इनमें सदस्यता का आंकड़ा 2000 से भी कम रहा है. इनमें से भी करीब 20 विधानसभा ऐसी हैं जहां आंकड़ा 1000 से भी कम रहा. कई क्षेत्रों में तो 500 से भी कम सदस्य बने हैं.
पढ़ें:कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने
कांग्रेस प्रत्याशियों की शिकायतें हुईं सही साबित: जब पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा था, तब कांग्रेस प्रत्याशियों ने निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की शिकायत की थी. उनका कहना था कि ये नेता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेताओं की उपेक्षा कर गलत एनरोलर बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि इसके चलते सदस्यता कम दर्ज हो रही है. सदस्यता अभियान के आंकड़े सामने के बाद कांग्रेस नेताओं की पूर्व में कही बात सही साबित हो रही है. पार्टी को भी अब इस बात पर सोचना होगा कि इन सीटों पर पार्टी कैसे मजबूत हो.