राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन को लेकर भाजपा विधायक ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज, जवाब में CM के OSD ने कहा भ्रमित ना करें, आपकी गाइडलाइन फर्जी - MLA removed tweet

कोरोना गाइड लाइन को लेकर भाजपा विधायक की ओर से किए ट्वीट पर मुख्यमंत्री के ओएसडी ने जवाब दिया है. अंतिम संस्कार को लेकर गलत आदेश के ट्वीट पर मुख्यमंत्री के ओएसडी ने ट्वीट कर लिखा कि आप विधायक हैं, कम से कम कोविड-19 समय गलत प्रचार न करें. बाद में विधायक ने ट्वीट डिलीट कर दिया.

भाजपा विधायक अविनाश गहलोत का ट्वीट, सीएम के ओएसडी ने दिया जवाब,BJP MLA's tweet on Corona Guideline, BJP MLA Avinash Gehlot's tweet, CM's OSD responded
कोरोना गाइडलाइन पर भाजपा विधायक का ट्वीट

By

Published : Apr 17, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फर्जी आदेश चल रहा है जिसमें लिखा है कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी और अंतिम संस्कार के लिए 4 दिन पहले एसडीएम को सूचना देना अनिवार्य होगा.

भाजपा विधायक के ट्वीट पर सीएम के ओएसडी का जवाब

हालांकि यह आदेश सही नहीं है लेकिन भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने भी इस एडिटेड ऑर्डर को अपने ट्वीट के जरिए ट्वीट कर दिया. अपने ट्वीट में विधायक अविनाश गहलोत ने लिखा कि सत्ता में बैठे ज्योतिषियों की मांग, राजस्थान सरकार का नोटिस पढ़िए...अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं और इसकी सूचना 4 दिन पहले एसडीएम को देनी होगी.

भाजपा विधायक के ट्वीट पर सीएम के ओएसडी का ट्वीट

पढ़ें:2 दिन के कर्फ्यू से जोधपुर में कोरोना की रफ्तार रोकने की कवायद

इसका जवाब भी मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से दिया गया है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के उस आदेश की कॉपी को ट्वीट किया जो सरकार ने जारी किया था. इसके साथ ही लोकेश शर्मा ने लिखा कि अंतिम संस्कार के संबंध में प्रदेश सरकार की गाइडलाइन यह है. आप जनप्रतिनिधि हैं, आपसे आग्रह है कि इस महामारी के समय में गलत प्रचार कर जनता को भ्रमित ना करें. हालांकि ट्वीट को अब विधायक ने डिलीट कर दिया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details