जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फर्जी आदेश चल रहा है जिसमें लिखा है कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी और अंतिम संस्कार के लिए 4 दिन पहले एसडीएम को सूचना देना अनिवार्य होगा.
हालांकि यह आदेश सही नहीं है लेकिन भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने भी इस एडिटेड ऑर्डर को अपने ट्वीट के जरिए ट्वीट कर दिया. अपने ट्वीट में विधायक अविनाश गहलोत ने लिखा कि सत्ता में बैठे ज्योतिषियों की मांग, राजस्थान सरकार का नोटिस पढ़िए...अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं और इसकी सूचना 4 दिन पहले एसडीएम को देनी होगी.