राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रख्यात शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान का निधन, सीएम गहलोत और वसुंधरा ने ट्वीट कर जताई संवेदना - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट

मशहूर शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर छा गई है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर शोक व्यक्त की है.

classical singer,Ghulam Mustafa Khan,  pass away
प्रख्यात शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान का निधन

By

Published : Jan 18, 2021, 12:05 AM IST

जयपुर.देश दुनिया में प्रख्यात मशहूर शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से नवाजे गए उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर छा गई है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर्गीय उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत और दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर अपनी संवेदना जताई है. राजे ने ट्वीट कर स्वर्गीय खान के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया. राजस्थान की कला जगत से जुड़े लोगों ने भी उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें-जालोर बस हादसा : डिस्कॉम की जांच रिपोर्ट में लीपापोती...हादसे के लिए ड्राइवर-कंडक्टर को बताया जिम्मेदार

बता दें कि दुनिया भर में मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 89 साल की उम्र में मुंबई के बांद्रा स्थित अपने ही घर में निधन हो गया. करीब 15 साल पहले वे ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे और उन्हें लकवा मार गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details