जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर चल रहे रिनोवेशन के काम को लॉकडाउन लगने के बाद रोक दिया गया था. वहीं देश भर में लॉकडाउन फेज 3 शुरू होने के बाद कई तरह के छूट दिए गए है. ऐसे में एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के रिनोवेशन का कार्य भी दोबारा शुरू हो किया गया है. ये रिनोवेशन का काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है.
पिछले 6 सालों से बंद है टर्मिनल 1
राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 पिछले 6 सालों से बंद पड़ा है, 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था. लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल टू कर दिया था.
जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 के रिनोवेशन कार्य को दोबारा शुरू ऐसे में पिछले 2 वर्षों से टर्मिनल टू पर यात्री भार बढ़ने लगा है, जिसके चलते एक बार फिर टर्मिनल 1 को दोबारा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. यह कार्य 31 मार्च तक होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यह कार्य की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया गया है.
ये पढ़ें:बदला सियासत का तरीका: भाजपा नेता VC के जरिए राज्यपाल से हुए रूबरू, ईमेल पर ज्ञापन
विदेशी सैलानियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा टर्मिनल 1
टर्मिनल 1 को राजस्थानी थीम के आधार पर बनाया जा रहा है. जिसे विदेशी सैलानियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर जल्दी ही टर्मिनल1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं टर्मिनल टू पर केवल डोमेस्टिक फ्लाइट ही चलाई जाएंगी.