राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में आज : पर्यटन, सहकारिता सहित शेष अनुदान मांगे होंगी पारित, तय होगा आगे का कामकाज - विनियोग विधेयक 2020

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को पर्यटन और सहकारिता अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा. इसके साथ ही सदन के पटल पर आवासन बोर्ड संशोधन विधेयक, विनियोग संख्या 2 विधेयक और विनियोग विधेयक 2020 भी चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
सदन में आज पर्यटन सहकारिता सहित शेष अनुदान मांगे होगी पारित

By

Published : Mar 12, 2020, 8:59 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को पर्यटन और सहकारिता विभाग सहित बचे हुए शेष विभागों की अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा पर्यटन और सहकारिता अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा, बल्कि शेष बचे विभागों की अनुदान मांगे मुख्य बंद का प्रयोग कर पारित कर दी जाएगी.

सदन में आज पर्यटन सहकारिता सहित शेष अनुदान मांगे होगी पारित

इसके साथ ही सदन के पटल पर आवासन बोर्ड संशोधन विधेयक, विनियोग संख्या 2 विधेयक और विनियोग विधेयक 2020 भी चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. वहीं, विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति की भी बैठक होगी, जिसमें आगामी दिनों के लिए विधानसभा का कामकाज तय किया जाएगा.

गुरुवार को सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. इसमें 19 प्रश्न तारांकित और 30 प्रश्न अतारांकित सूचीबद्ध किए गए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा, यूडीएच, पर्यटन, राजस्व, परिवहन, उच्च शिक्षा और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित सवाल शामिल होंगे.

पढ़ेंःएयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल सर्वेक्षण के परिणाम जारी, जयपुर एयरपोर्ट को मिली 81 वीं रैंक

इसके साथ ही सदन में विधायक किरण माहेश्वरी और मंजू देवी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं, सदन की मेज पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग और उद्योग मंत्री परसादी लाल उद्योग विभाग से जुड़ी अधिसूचनाए रखेंगे. साथ ही सदन में अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.

इसी तरह आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने खींवसर के कुचेरा में राजकीय महाविद्यालय खोलने की याचिका लगाई है. गुरुवार को सदन में राजस्थान नगर सुधार संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की विधियां संशोधन विधेयक 2020 और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर संशोधन 2020 को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details