राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनलॉक-1 में राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू, स्क्रीनिंग-मास्क व सेनेटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश - कोरोना वायरस

कोरोना संकटकाल के बीच राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जा रही है. इसके लिए पहले की अपेक्षा परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए हैं.

jaipur news, 12th board examinations, corona virus
12वीं बोर्ड की शेष बची हुईं परीक्षाएं शुरू

By

Published : Jun 18, 2020, 10:06 AM IST

जयपुर. कोरोना संकटकाल के बीच राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. ये परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जा रही हैं. विद्यार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देने पहुंचे हैं, तो वही शिक्षकों ने भी सरकारी निर्देशों की पालना की है.

12वीं बोर्ड की शेष बची हुईं परीक्षाएं शुरू

लंबे समय से घरों में बंद स्टूडेंट्स एक घण्टे पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचे. जहां उन्होंने हाथों में सैनिटाइजर, मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन किया. सभी विद्यार्थियों के परीक्षा से पहले थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. उसके बाद ही प्रवेश पत्र देखकर प्रवेश दिया गया. फिर ठीक 8.30 बजे 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर शुरू हुआ, जो 11.45 बजे तक चलेगा. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कमरों को सैनिटाइज भी किया गया. वहीं 10वीं की परीक्षाएं जून के आखिरी में होगी.

साथ ही परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. इसके लिए प्रत्येक रूम के 40% परीक्षार्थियों को अन्य रूम या पास के स्कूल में उप केंद्र बनाकर शिफ्ट किया गया है. पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे, लेकिन बाद में बढ़ाकर 6201 परीक्षा केंद्र कर दिए हैं. वहीं जयपुर में 567 परीक्षा केंद्र और 40 उपकेंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा जो छात्र किसी कारण परीक्षा देने नहीं पहुंचे हैं, या फिर कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरेंटाइन के चलते एग्जाम में नहीं बैठे पाएं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी.

यह भी पढ़ें-वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

गौरतलब है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च से परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. इसके बाद ये परीक्षाएं शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों के साथ यह शिक्षा बोर्ड की भी परीक्षा की घड़ी है, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षा आयोजित करना एक बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details