जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने के लिए 8 जून तक का समय दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार अपने स्तर पर समीक्षा करके इन्हें खोल सकती है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को धार्मिक गुरुओं के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. जहां इस बात पर सहमति बनी की 30 जून तक प्रदेश के धार्मिक स्थल बंद रखे जाएं.
जानकारी के अनुसार बैठक में यह तय हो गया है कि 8 जून को या 8 जून के बाद धार्मिक स्थलों को खोला नहीं जाएगा. हालांकि बैठक में यह भी तय हुआ कि धार्मिक स्थलों को एल्कोहल सैनिटाइजर की जगह आयुर्वेद सैनिटाइजर से कोरोना मुक्त किया जाए. इसके अलावा मंदिर सोशल डिस्टेंसिग की अनिवार्यता के साथ खोले जाएं. जिससे किसी भी तरह की कोई भीड़ एकत्रित ना हो. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना हो, इसके लिए भी जिम्मेदारी तय हो.