जयपुर. जमाते इस्लामी हिन्द की ओर से 'मजबूत परिवार-मजबूत समाज' सिम्पोजियम का आयोजन किया गया. पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में हुए कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की. जिन्होने आदर्श समाज के निर्माण में परिवार की भूमिका पर चर्चा-परिचर्चा की और कहा कि, अच्छे और मजबूत परिवार समाज को सही दिशा देने में बुनियादी भूमिका निभाते है.
इस मौके पर जमाते इस्लामी हिन्द महिला विंग की सचिव रुबीना अबरार ने कहा कि, पश्चिमी देशों के प्रभाव के कारण भारत की नई पीढ़ी विवाह की जिम्मेदारी उठाने से बचने लगी है, यह स्थिति समाज के सर्वागीण विकास के मार्ग में रुकावट है. ऐसे में समाज को मजबूत करने और स्थिर रखने में परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज के भौतिक युग में हमारी जीवन शैली में जो बदलाव आए है, उनमें भौतिकवाद को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे पारिवारिक संस्था बिखराव की स्थिति में आई गई है. ऐसे में जमाअते इस्लामी हिन्द की ओर से इसकी पहल की गई है.