जयपुर.कोरोना के चलते इस बार फिर से तीज, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की अनुमति गृह विभाग की ओर से नहीं दी गई है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है और तमाम धर्म गुरुओं के साथ आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक कर त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से घरों में ही मनाने की अपील की है.
पढ़ेंःलहरिया री धूम : लहरिया परिधान वाला त्योहार है तीज...राजस्थान की लोक-संस्कृति का इंद्रधनुष है यह पर्व
कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है. जिसे देखते हुए तमाम धार्मिक आयोजनों पर लगी हुई रोक लगातार जारी है. इसके साथ ही त्योहारों पर असामाजिक तत्व माहौल खराब ना करें इसे ध्यान में रखते हुए भी जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है और ऐसे तमाम संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि तीज, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को देखते हुए जयपुर पुलिस ने ना केवल तमाम धर्मगुरु के साथ बैठक की है बल्कि प्रत्येक थाना स्तर पर भी सीएलजी सदस्य और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आमजन से घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की गई है.
कोरोना की वजह से धार्मिक आयोजनों पर रोक अब तक आमजन का पूरा सहयोग पुलिस को प्राप्त हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है और तीसरी लहर के आने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस आमजन को अलर्ट कर रही है. इसके साथ ही ऐसे असामाजिक तत्व जो लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम करते हैं. उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सोशल नेटवर्किंग साइट के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं.