जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 शुरू हो चुका है और यह लॉकडाउन 1 जून से 30 जून तक रहेगा. लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन में लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट उत्पन्न हो गया है, हालांकि लोग अब काम पर जाने लगे है. सरकार जनता को अलग-अलग तरह से राहत देने की कोशिश कर रही है.
पेयजल उपभोक्ताओं का मई का बिल भी स्थगित लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के जलदाय विभाग ने पेयजल उपभोक्ताओं का मई महीने का बिल स्थगित कर दिया है और इसे आगामी महीने में जारी होने वाले बिलों में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि इससे जयपुर के भी साढ़े 4 लाख पेयजल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और यह उपभोक्ता अपना बिल बाद में जमा करा सकेंगे.
पढ़ेंःजयपुर के शाहपुरा में मजदूरी नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थिति में राहत देने के उद्देश्य से राज्य के सभी उपभोक्ताओं को पेयजल बिलों के भुगतान से राहत दी गई है. पीएचईडी विभाग के 3 अप्रैल को भेजे गए पत्र के बाद सरकार ने पेयजल उपभोक्ताओं के मार्च और अप्रैल के बिलों का भुगतान स्थगित कर दिया था. साथ ही इन बिलों को जून में जारी होने वाले बिलों की राशि में समाहित किया जाना था.
इसी क्रम में सरकार ने मई महीने का पेयजल बिलों का भुगतान भी वर्तमान में स्थगित कर दिया है. तीनों माह के बिल राशि को आगामी माह में जारी होने वाले बिलों की राशि में समाहित किया जाएगा. पीएचईडी विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया है.