राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस अपडेट : राजस्थान में अबतक 282 सैंपल हुए टेस्ट, 280 आए नेगेटिव

कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग के लिए एक राहत भरी खबर है. राजस्थान में अबतक 282 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 280 सैंपल नेगेटिव आए हैं.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, चिकित्सा विभाग, स्वास्थ विभाग
कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग के लिए राहत की खबर

By

Published : Mar 7, 2020, 3:52 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग के लिए एक राहत भरी खबर है. चिकित्सा विभाग ने प्रदेश भर में अब तक 282 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें 280 सैंपल नेगेटिव आए हैं और दो इटालियन पर्यटक के अलावा अन्य कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग के लिए राहत की खबर

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश भर में जितने भी सैंपल कोरोना वायरस संदिग्धों के लिए गए थे वे सभी नेगेटिव आए हैं. जो चिकित्सा विभाग के लिए राहत की खबर है. रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल 282 सैंपल प्रदेश भर में एकत्रित किए गए थे. जिनमें से इटालियन दंपत्ति के अलावा अन्य कोई संदिग्ध कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है. साथ ही 280 सैंपल नेगेटिव आए हैं.

SMS हॉस्पिटल में 10 मरीज भर्ती

चिकित्सा विभाग द्वारा अब विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर 186 फ्लाइट्स के 27,134 यात्रियों की अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं संदिग्ध मरीजों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.

पढ़ें- कांकाणी हिरण शिकार : सलमान खान और राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई आज

जिसके तहत अब तक एसएमएस हॉस्पिटल में 5 विदेशियों सहित 10 मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमें इटली, इंग्लैंड, जर्मनी और हांगकांग के नागरिक शामिल हैं. वहीं मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं और सभी विदेशी सैलानियों की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम को बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details