जयपुर.राजधानी जयपुर में शुक्रवार को RAS एसोसिएशन की ओर से निकाली जाने वाली स्मारिका 'प्रतिध्वनि' का विमोचन डीआईपीआर आयुक्त महेंद्र सोनी ने किया. आरएएस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिध्वनि संपादक महेंद्र पारख, आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष शाहिद अली, महासचिव सुनील भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
स्मारिका 'प्रतिध्वनि' का हुआ विमोचन डीआईपीआर आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि इस स्मारिका में विभिन्न आरएएस अधिकारियों के अपने आर्टिकल हैं, जिसमें उनके कार्य और अनुभव को भी साझा किया गया है. उन्होंने बताया कि RAS एसोसिएशन की तरफ से जुलाई अंक की प्रतिध्वनि बुक का विमोचन किया गया है. इस किताब के अंतर्गत एडमिनिस्ट्रेशन की जो प्रैक्टिस है, उनको समायोजित करते हुए इसमें लेख भी लिखे गए हैं.
महेंद्र सोनी ने कहा कि इसके अंतर्गत लिखे हुए लेख एक दूसरे अधिकारियों की नॉलेज को भी बढ़ाते हैं, जिसके अंतर्गत कोई अधिकारी किसी पोस्ट पर रहते हुए अच्छा एक्सपीरियंस उसका रहा है और इसके साथ ही उसको दूसरे साथियों के साथ साझा करने के लिए इस किताब में लिखे जाते हैं.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गहलोत सरकार ने 14 IAS अधिकारियों के किए तबादले
महेंद्र सोनी ने कहा कि इस किताब के अंतर्गत एडमिशन की सर्विस को बेहतर करने के लिए क्या ज्ञापन हो और क्या डिमांड है, इसके अंतर्गत लिखे गए हैं. इस मौके पर उन्होंने सभी साथियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उम्मीद करता हूं की प्रतिध्वनि मैगजीन की जो पहल की है, उसमें और वृद्धि होगी. ऐसे में जो हमारे सभी साथी यहां पर मौजूद हैं, उनमें भी इसको लेकर उत्साह है. इसमें आगे भी चर्चा करेंगे कि इसको और कितना बेहतर किया जा सकता है.