राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता के स्मृति ग्रंथ और गांधी ग्रंथ का विमोचन - भगवती प्रसाद गुप्ता

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार को स्वतंत्र सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता के स्मृति ग्रंथ और गांधी ग्रंथ का विमोचन किया गया. इस मौके पर यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल कार्यक्रम में पहुंचे.

Gandhi Granth Released, जयपुर न्यूज
स्वतंत्रता सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता के स्मृति ग्रंथ और गांधी ग्रंथ का विमोचन

By

Published : Dec 9, 2019, 6:17 AM IST

जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार को स्वतंत्र सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता के स्मृति ग्रंथ और गांधी ग्रंथ का विमोचन किया गया. इस मौके पर यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल कार्यक्रम में पहुंचे.

स्वतंत्रता सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता के स्मृति ग्रंथ और गांधी ग्रंथ का विमोचन

7 अगस्त 1901 को वाराणसी में जन्मे भगवती प्रसाद गुप्ता ने 1930 से स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हिस्सा लिया. भगवती प्रसाद गुप्ता ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और जवाहरलाल नेहरू जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जेल यात्राएं भी की. इस दौरान स्वतंत्रा सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता ने अपने जीवन काल में महात्मा गांधी को लेकर स्मृति ग्रंथ और गाथाएं लिखीं, हालांकि उस समय इन ग्रंथ और गाथाओं का प्रकाशन नहीं हो पाया.

पढ़ें- 'जयपुर पिंक रन' में नॉनस्टॉप 12 घंटे दौड़े धावक, बेटी बचाओ का दिया संदेश

वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके परिवारजनों ने महात्मा गांधी पर लिखे गए स्मृति ग्रंथ और गांधी गाथा का विमोचन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. ऐसे में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही इस मौके पर स्वतंत्रा सेनानियों का सम्मान भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details