जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार को स्वतंत्र सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता के स्मृति ग्रंथ और गांधी ग्रंथ का विमोचन किया गया. इस मौके पर यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल कार्यक्रम में पहुंचे.
7 अगस्त 1901 को वाराणसी में जन्मे भगवती प्रसाद गुप्ता ने 1930 से स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हिस्सा लिया. भगवती प्रसाद गुप्ता ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और जवाहरलाल नेहरू जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जेल यात्राएं भी की. इस दौरान स्वतंत्रा सेनानी भगवती प्रसाद गुप्ता ने अपने जीवन काल में महात्मा गांधी को लेकर स्मृति ग्रंथ और गाथाएं लिखीं, हालांकि उस समय इन ग्रंथ और गाथाओं का प्रकाशन नहीं हो पाया.