राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Satish Poonia controversial statement : राज्य महिला आयोग ने की पूनिया के बयान की निंदा, कहा- नियमानुसार नोटिस भेजकर करेंगे कार्रवाई

सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से बजट की तुलना 'काली दुल्हन' से करने के मामले में विवाद (Satish Poonia controversial statement) खड़ा हो गया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने पूनिया के बयान पर आपत्ति जताते हुए नोटिस भेजने की बात कही है.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज

By

Published : Feb 23, 2022, 10:34 PM IST

जयपुर.गहलोत सरकार के बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से दिए बयान (Satish Poonia controversial statement) को लेकर अब राज्य महिला आयोग ने भी मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने आपत्ति जताते हुए सतीश पूनिया को नोटिस भेजने की बात कही है.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि महिला को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निम्न स्तर की बात कही है. कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया दे सकता है. लेकिन इस तरह महिला को लेकर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. क्या महिला एक भोग की वस्तु है?. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हूं.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज

रेहाना रियाज ने कहा कि हम इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं. यदि महिला आयोग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है तो जरूर नोटिस भेजा जाएगा. हमारे पावर के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करेंगे. किसी भी तरह की मिसाल देने के लिए क्या महिलाएं ही मिली हैं?. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भी बात की जाएगी और उन्हें सतीश पूनिया पर कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Satish Poonia controversial statement : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, 'काली दुल्हन' से की राजस्थान के बजट की तुलना

उन्होंने गुजारिश की कि यदि कोई भी राजनेता किसी महिला के लिए कुछ बोलता है तो सोच समझ कर और सम्मान के साथ बोले. रेहाना रियाज ने कहा कि कोई नेता इस तरह का बयान देता है तो उसका असर समाज पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना भी होती है तो उस पर भी राज्य महिला आयोग सख्त कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर सतीश पूनिया माफी मांगें: डोटासरा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश किया था और उस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि जैसे किसी 'काली दुल्हन' को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर श्रृंगार करके तैयार कर दिया गया हो ऐसा ही मुख्यमंत्री का बजट लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details