जयपुर. राजस्थान राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती (RSCW President Rehana Rayaz Chisti ) ने आज विधिवत अपना पद ग्रहण कर लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला संगठनों से जुड़ी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे. रियाज (RSCW New President) ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में आयोग जीरो टॉलरेंस के साथ काम करेगा और महिलाओं को जागरूक करने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे.
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी मौजूद रहीं. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में रेहाना रियाज ने कहा कि उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसलिए बड़ी और विस्तृत सोच के साथ काम करेंगी.
रियाज ने आत्मविश्वास के साथ कहा- महिला अत्याचार और उत्पीड़न के मामलों पर गहराई तक जाकर तत्काल कार्रवाई हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. ऐसा नहीं होगा कि कोई गुनाह करके बच जाए. चाहे ऐसे मामलों में कोई भी लिप्त हो. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ऐसे मामलों में प्रशासनिक मदद भी ली जाएगी. ऐसे मामलों को बहुत सख्ती के साथ निपटाया जाएगा. ताकि लड़कियां और बच्चियां सुरक्षित महसूस कर सके.