राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पृथ्वीराज नगर योजना के लगाए गए नियमन शिविर, मेट्रो एनक्लेव योजना में भी की जा रही ई नीलामी - नियमन शिविर का आयोजन

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को पृथ्वीराज नगर योजना की दो आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर आयोजित किए गए. इन शिविरों में 20 आवेदन प्राप्त हुए और एक पट्टा जारी किया गया. वहीं, जयपुर मेट्रो की मेट्रो एनक्लेव योजना में जेडीए की ओर से मिश्रित उपयोग और आवासीय भूखंडों की भी ई-नीलामी की जा रही है.

jaipur news, जयपुर समाचार
पृथ्वीराज नगर योजना के तहत लगाए गए नियमन शिविर

By

Published : Jun 17, 2020, 3:38 AM IST

जयपुर.जेडीए की ओर से पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित किया गया. इन शिविरों में 20 आवेदन प्राप्त हुए और एक पट्टा जारी किया गया. साथ ही 7 आवेदकों को करीब 63 लाख रुपए के डिमांड नोटिस जारी किए गए.

पृथ्वीराज नगर योजना के तहत लगाए गए नियमन शिविर

इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि जोन कार्यालय में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. साथ ही आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए हैं, जिससे आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके. जेडीए की ओर से लगाए गए नियमन शिविर में ऑनलाइन आवेदन कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई

बता दें कि पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय पर, जबकि पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर मानसरोवर सेक्टर- 12 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होंगे. वहीं, 17 जून को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय की सुमेर नगर विस्तार-क्यू ब्लॉक का शिविर आयोजित किया जाएगा.

उधर, जेडीए की ओर से जयपुर की प्राइम लोकेशन में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बी-2 बाईपास स्थित मेट्रो एनक्लेव योजना में विभिन्न आवासीय और वाणिज्यिक भूखंडों की ई-नीलामी भी की गई. इस योजना में कुल 18 मिश्रित उपयोग और आवासीय भूखंडों की ई नीलामी की जा रही है. इससे प्राप्त आय जयपुर मेट्रो की आगामी परियोजना के वित्तीय पोषण का कार्य करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details