राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

12 अगस्त तक बंद रहेगा रेगुलर ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को दिया जाएगा टिकट का पूरा रिफंड - Indian Rail

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत देशभर में 12 अगस्त तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा.

Railway latest news,  North Western Railway
रेगुलर ट्रेनों का संचालन बंद

By

Published : Jun 26, 2020, 6:04 AM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के कहर के कारण हवाई और रेल यातायात पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है, तो वहीं रेल प्रशासन की ओर से अब एक और बड़ा आदेश जारी किया गया है.

रेगुलर ट्रेनों का संचालन बंद-1

रेलवे से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोन के जीएम को एक आदेश जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 12 अगस्त तक सभी पैसेंजर ट्रेन रद्द होने की बात कही गई है. बता दें कि अब देशभर में 12 अगस्त तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. इस दौरान केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी.

पढ़ें-राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा

सभी टिकटों का मिलेगा फुल रिफंड

रेलवे बोर्ड से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो आदेश में यह भी लिखा गया है कि जिन यात्रियों की ओर से 1 जुलाई से 12 अगस्त तक के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कराए गए थे, उनके लिए राहत भरी खबर है. जिन यात्रियों ने 12 अगस्त तक के लिए ट्रेनों की टिकट बुक कर आए थे, उनको रेलवे प्रशासन की ओर से रिफंड किया जाएगा.

रेगुलर ट्रेनों का संचालन बंद-2

अनलॉक 2.0 में राजस्थान से चलेंगी 48 ट्रेन

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से राज्य सरकारों से अनलॉक पर 2.0 की तैयारी के संकेत देने के बाद रेलवे प्रशासन ने जहां रेगुलर ट्रेनों का संचालन तो बंद किया है, लेकिन रेलवे प्रशासन आमजन को राहत देते हुए 48 ट्रेनें भी चलाने जा रहा है. रेलवे ने सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है.

हालांकि, इन सभी ट्रेनों को फिलहाल स्पेशल नंबर से ही संचालित किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे का 90 फीसदी क्षेत्रफल जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर मंडलों से कुल 48 ट्रेनें चलाई जाएंगी. जयपुर से होकर 32 ट्रेनें गुजरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details