राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत पंजीयन शुरू - मोक्ष कलश योजना 2020

राजस्थान सरकार की मुफ्त कलश योजना 2020 के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की एक्सप्रेस बसों में हरिद्वार जाने और आने के लिए पंजीयन 8 अक्टूबर से शुरू कर दिए गए हैं.

jaipur news, Rajasthan Roadways, Moksha Kalash
राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत पंजीयन शुरू

By

Published : Oct 9, 2020, 4:48 AM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिए परिवार के दो सदस्यों को राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क यात्रा उपलब्ध करवाई गई है. इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन 8 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है. मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत पहले की तरह निशुल्क यात्रा के लिए पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का पूर्ण विवरण, मृत्यु की दिनांक, यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, लिंग, आधार या जन आधार कार्ड, मोबाइल नंबर की आवश्यक जानकारी दिया जाना अनिवार्य है. इससे संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां साथ रखनी भी जरूरी होगी.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन

देवस्थान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब से सरकारी कर्मचारी और आयकर दाता इस सेवा के लिए अधिकृत नहीं होंगे. पंजीयन करता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी झूठी या गलत पाए जाने पर किराए के साथ जुर्माने की राशि भी वसूल की जाएगी. राजस्थान से हरिद्वार के लिए राजस्थान रोडवेज की अन्य सेवाएं भी संचालित की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी के कारण परिवहन साधनों का संचालन सुचारू नहीं होने पर मृत व्यक्ति की अस्थियों का यथासमय विसर्जन हो सके इसके लिए उसके परिवार के अधिकतम दो सदस्यों को एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा उपलब्ध करवाई गई है.

मुख्य प्रबंधक और प्रबंधक की समीक्षा बैठक

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन ने रोडवेज के सभी मुख्य प्रबंधक और प्रबंधक संचालन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सितंबर अक्टूबर 2020 में बस संचालन के परिणामों जिसमें प्रति किलोमीटर आय, यात्री भार, डीजल औसत और चालक परिचालकों और वाहनों की उपयोगिता के संबंध में समीक्षा की. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि राजस्थान रोडवेज में संचालन के लिए उपलब्ध सभी बसों और सभी चालक परिचालक को जो मार्ग पर कार्य कर सकते हैं. उनका उपयोग कर आमजन को बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाए. बस संचालन में इस बात का ख्याल जरूर रखा जाए कि रोडवेज को परिवर्तनशील लागत से ज्यादा राजस्व प्राप्त होना चाहिए. बस संचालन से रोडवेज का व्यय बढ़ने के साथ-साथ राजस्व में भी बढ़ोतरी होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान किलोमीटर संचालन में वृद्धि के साथ-साथ प्रति किलोमीटर आय में भी वृद्धि करने वाले आगारो और जोन को धन्यवाद दिया और किलोमीटर संचालन बढ़ाने के बाद भी उसी अनुपात में आय में वृद्धि नहीं करने वाले आगारो के मुख्य प्रबंधक और प्रबंधक संचालन को आगार की बसों के संचालन के संबंध में समीक्षा करने और अवैध निजी बसों या राजस्व की छीजत की ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे रोडवेज को भविष्य में नुकसान ना हो. राजस्थान रोडवेज की ओर से कोरोना काल मे 3 जून को बसों का संचालन शुरू किया गया था, जो वर्तमान में 2200 बसों से 5300 परिचक्र और लगभग 9 लाख किलोमीटर संचालित कर 2.50 करोड़ से ज्यादा राजस्व अर्जित कर लगभग 3.75 लाख यात्रियों को बस सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details