जयपुर. जयपुर के मशहूर घेवर को अब एक अलग पहचान मिलने वाली है. दरअसल जयपुरी घेवर को जीआई टैग दिलवाले की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) में घेवर को जीआई टैग दिलवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें जयपुर के प्रमुख घेवर उत्पादकों को आमंत्रित किया गया.
बैठक में जयपुर के प्रसिद्ध घेवर निर्माताओं को बुलाया गया. बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया कि घेवर जयपुर की एक प्रसिद्ध और यूनिक मिठाई है, जिसके लिए जीआई टैग लिया जाना चाहिए. महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र ने घेवर उत्पादकों से आग्रह किया गया है कि इस मुहिम में अधिक से अधिक घेवर उत्पादकों को जोड़ा जाए ताकि घेवर को जीआई टैग दिलवाने के लिए जो भी सूचनाएं वांछित है, उन्हें जल्द से जल्द एकत्रित कर जीआई टैग रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया (Registration for GI Tag to Jaipur Ghewar) जाए.