जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक मई से शुरू होने वाले चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा में पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है. सरकार ने पंजीकरण की तिथि 31 मई तक के लिए बढ़ाई है. हालांकि, इस योजना का शुभारंभ 1 मई से हो जाएगा. जिन लोगों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनवा लिया उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 17,155 नए मामले आए सामने, 155 मौत...कुल आंकड़ा 5,98,001
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश में होने जा रहा है. बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रैल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था. आज तक करीब 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं.
गहलोत ने लिखा कि पंजीकरण की दिनांक सरकार की ओर से 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण इसमें पंजीकरण की तिथि को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है. जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हें दिनांक 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा और जो परिवार दिनांक 31 मई 2021 तक इसमें जुडेंगे उन्हे पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा.