राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहकार रजिस्ट्रार ने किया मुख्यालय भवन का निरीक्षण, अनुपस्थित रहने वाले दो अधिकारियों को थमाया नोटिस - सहकार रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल

सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने पद संभालते ही सोमवार को नेहरू नगर सहकार भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त रजिस्ट्रार और सहायक रजिस्ट्रार अनुपस्थित मिले, जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

Cooperative Department News, Sahkar Registrar Muktanand Agarwal
सहकार रजिस्ट्रार ने किया मुख्यालय भवन का निरीक्षण

By

Published : Jul 6, 2020, 8:00 PM IST

जयपुर.सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने पद संभालते ही विभाग में अपने काम की रफ्तार से कर्मचारी और अधिकारियों को यह संदेश दे दिया है कि विभाग में काम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. यही कारण है कि सोमवार को अग्रवाल ने नेहरू सहकार भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त रजिस्ट्रार (उपभोक्ता) एचआर खन्ना और सहायक रजिस्ट्रार (स्टोरेज) केके मीणा अनुपस्थित मिले, जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

वहीं, निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने 5 करोड़ की लागत से सहकार भवन के रिनोवेशन करवाने के निर्देश भी दिए. रिनोवेशन का यह काम रुडसिको के माध्यम से कराया जाएगा. अग्रवाल ने बताया कि 35 वर्ष पूर्व बनाए गए नेहरू सहकार भवन का निर्माण एक विशेष तकनीक से होने के कारण जयपुर में इसकी एक विशेष पहचान है.

पढ़ें-डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने 'सेव यूथ-सेव नेशन' पुस्तक का किया विमोचन

उन्होंने कहा कि रिनोवेशन होने से न केवल यहां कार्य करने वाले कार्मिकों और अधिकारियों की कार्य क्षमता में इजाफा होगा. साथ ही समाज में सहकारिता का एक संदेश भी प्रसारित करने में सफलता हासिल होगी. उनके अनुसार ग्राउंड फ्लोर के अलावा 3 फ्लोर में कार्य कर रहे अधिकारियों और कार्मिकों के कार्यालयों को भी शामिल किया गया है. यहां एक वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाए जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details