जयपुर.सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने पद संभालते ही विभाग में अपने काम की रफ्तार से कर्मचारी और अधिकारियों को यह संदेश दे दिया है कि विभाग में काम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. यही कारण है कि सोमवार को अग्रवाल ने नेहरू सहकार भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त रजिस्ट्रार (उपभोक्ता) एचआर खन्ना और सहायक रजिस्ट्रार (स्टोरेज) केके मीणा अनुपस्थित मिले, जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
वहीं, निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने 5 करोड़ की लागत से सहकार भवन के रिनोवेशन करवाने के निर्देश भी दिए. रिनोवेशन का यह काम रुडसिको के माध्यम से कराया जाएगा. अग्रवाल ने बताया कि 35 वर्ष पूर्व बनाए गए नेहरू सहकार भवन का निर्माण एक विशेष तकनीक से होने के कारण जयपुर में इसकी एक विशेष पहचान है.