जयपुर. नागौर में दो दलित युवकों की पिटाई और वीडियो वायरल होने के मामले में राहुल गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि नागौर की भयावह घटना में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई है. सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर नागौर की घटना में राज्य सरकार से आग्रह किया था कि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय मिले. वहीं, अब गहलोत ने ट्वीट के जरिए राहुल को जवाब दिया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को RLP के तीन विधायकों ने विधानसभा के पश्चिमी गेट पर धरना दिया. विधायकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस की कार्यशैली बेहद खराब हैं. ऐसे में उन्होंने नागौर एसपी को एपीओ करने की मांग की.