जयपुर.दुनिया में डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. सीएम गहलोत ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में कोरोना नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 75% अधिक मामले डेल्टा वैरिएंट के निकले हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वैरिएंट सबसे तेजी से फैलता है. भारत में दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने ही तबाही मचायी थी. इसलिए सावधानी बरतें.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक आर्टिकल का हवाला देते हुए प्रदेश वासियों से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कम होता आंकड़ों के बीच सरकार की तरफ से लॉकडाउन में राहत दी गई है, उसका दुरुपयोग नहीं हो. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरीके से पालना हो क्योंकि संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सीएम ने एक बार फिर आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.
CM गहलोत ने एक आर्टिकल का हवाला देते हुए चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि WHO के अनुसार भारत, चीन, रूस, इजरायल, ब्रिटेन सहित विश्व के अनेक देशों में पिछले 4 सप्ताह में जिन नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी, उनमें 75% से अधिक मामले डेल्टा वेरियंट के थे. यह वेरियंट्स सबसे तेज गति से फैलता है. डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी 20 जुलाई को जारी साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद अनेक देशों में कोरोना मामलों में तेज गति से वृद्धि हो रही है.
यह भी पढ़ें.कोरोना का Delta Plus Variant, इस नए वायरस के पोस्ट कोविड लक्षण हो सकते हैं खतरनाक
पिछले एक सप्ताह में इंडोनेशिया में कोरोना के नये मामलों में 44% वृद्धि हुई है. ब्रिटेन में 41%, ब्राजील में 14%, भारत में 8% और अमेरिका में 68% वृद्धि हुई. बुलेटिन में कहा गया कि पूरे विश्व में 24 लाख नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है. जिनमें से 9% डेल्टा वेरियंट पाए गए.
आस्ट्रेलिया, बंग्लादेश, चीन, डेनमार्क, भारत, इण्डोनेशिया, इजरायल, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका आदि देशों में जिनोम सीक्वेंसिंग किए गए 75% से अधिक नमूनों में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है. बुलेटिन के अनुसार डेल्टा वेरिएंट दूसरे वेरियंट को तेज गति से पीछे छोड़ रहा है और आने वाले महीनों में यह सबसे खतरनाक वेरिएंट होगा. विश्व के 124 देशों में डेल्टा वेरियंट फैल चुका है.
यह भी पढ़ें.चिकित्सा मंत्री ने किया प्रदेश के औषधि नियंत्रण संगठन के 29 नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण
यह वेरियंट संक्रमण की प्रारंभिक अवस्था में तेज गति से फैलकर नये रूप प्राप्त कर लेता है. कनाडा में 2 लाख से अधिक मामलों के आंकड़ों के परीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि अन्य वेरिएंट की तुलना में डेल्टा वेरिएंट की संक्रामकता और फैलने की गति सबसे अधिक है. अन्य वेरियंट्स की तुलना में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के हॉस्पीटल में भर्ती होने का जोखिम 120% बढ़ जाता है. ऐसे व्यक्ति के ICU में भर्ती होने की 287% और मौत की जोखिम 137% बढ़ जाता है.
बुलेटिन के अनुसार पूरे विश्व में 12-18 जुलाई के बीच कोरोना के नये मामलों में पिछले सप्ताह की तुलना में 12% वृद्धि दर्ज की गई है. साउथ ईस्ट एशिया क्षेत्र में नये मामलों की संख्या में 16% और मौतों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई हैं. सबसे ज्यादा मौतें इण्डोनेशिया (21%) तथा बंग्लादेश में (9%) हुई है.