राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म पर NCRB रिपोर्ट : ADG क्राइम ने कहा- आंकड़ों के खेल में नहीं पड़ना चाहिए.. - citizen centric police

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की वर्ष 2020 के क्राइम आंकड़ों ने राजस्थान (Rajasthan) को शर्मसार किया है. दुष्कर्म के मामलों (Rape Case) में राजस्थान देश में अव्वल प्रदेश है. इसे लेकर विपक्ष ने गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) पर अनेक सवालिया निशान खड़े किए हैं. रिपोर्ट को लेकर एडीजी क्राइम ने बड़ी टिप्पणी की है.

दुष्कर्म पर NCRB रिपोर्ट पर ADG क्राइम
दुष्कर्म पर NCRB रिपोर्ट पर ADG क्राइम

By

Published : Sep 17, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 6:07 PM IST

जयपुर. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के दुष्कर्म संबंधी आंकड़ों पर राजस्थान के एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (ADG Crime Dr. Ravi Prakash Mehrada) का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद यह हल्ला मच गया कि राजस्थान दुष्कर्म के प्रकरणों (rape cases in Rajasthan) में पूरे देश में पहले स्थान पर है. जबकि यह आंकड़ों का खेल है.

एडीजी क्राइम मेहरड़ा ने एनसीआरबी के 'क्राइम स्टैटिक्स- ए वर्ड ऑफ कॉशन' (Crime Statics - A Word of Caution) पेज का हवाला देते हुए कहा कि पेज को पढ़ने के बाद पूरी तरह से क्लियर हो जाता है कि आंकड़ों के खेल में नहीं पड़ना चाहिए. ये आंकड़े किसी राज्य की नीति हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में आंकड़ों का कम या ज्यादा होना उस राज्य की नीति पर निर्भर करता है.

राजस्थान के एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का बड़ा बयान

एडीजी क्राइम मेहरड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 2 वर्ष पहले वर्ष 2019 में फ्री रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया था. जिसके चलते थाने में आने वाले परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाने लगा. यदि परिवादी का थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होता, तो एसपी ऑफिस में सीसीटीएनएस के जरिए परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसे जांच के लिए थाने में भेजने की व्यवस्था शुरू की गई. जांच के दौरान यदि थानाधिकारी मुकदमा दर्ज नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी की गई.

अपराध पंजीकृत होना और घटित होना अलग-अलग बातें

एडीजी मेहरड़ा ने बताया कि एनसीआरबी के क्राइम स्टैटिक्स ए वर्ड ऑफ कॉशन पेज में यह साफ लिखा हुआ है कि अपराध का पंजीकृत होना और घटित होना दो अलग-अलग चीजें हैं. किसी राज्य में पुलिस के आंकड़ों में अपराध की संख्या में वृद्धि सरकार की ओर से की जा रही नागरिक केंद्रित पुलिस पहल हो सकती हैं.

पढ़ें- NCRB Report: दुष्कर्म मामले में राजस्थान देश भर में शर्मसार...2020 में दर्ज हुए 5,310 केस

जैसे कि ई-एफआईआर (e-FIR) की सुविधा, महिला हेल्प डेस्क और फ्री रजिस्ट्रेशन आदि. राजस्थान में भी आंकड़ों के बढ़ने के पीछे का कारण सरकार की विभिन्न पॉलिसी हैं. जिसके चलते प्रदेश में अपराध ज्यादा पंजीकृत हो रहे हैं. राजस्थान में दुष्कर्म के प्रकरणों का पंजीकरण काफी ज्यादा हुआ है. हालांकि 42 से 45% केस में पुलिस ने विभिन्न कारणों के चलते एफआर लगाई है यानी कि वे केस झूठे पाए गए.

फ्री रजिस्ट्रेशन के चलते हैं महिलाओं/ कमजोर वर्ग को फायदा

एडीजी मेहरड़ा ने बताया कि फ्री रजिस्ट्रेशन पॉलिसी के चलते महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को फायदा हुआ. पहले महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब आसानी से शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाती है. महिलाओं में भी जागरूकता आई है, उनकी हिम्मत बढ़ी है, वे थाने में अपनी पीड़ा बताने लगी हैं और शिकायत दर्ज कराने आगे आ रही हैं. ऐसे में आंकड़ों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है.

पढ़ें- NCRB रिपोर्ट पर बोले पूर्व गृहमंत्री कटारिया, कहा- पूर्णकालिक गृहमंत्री की जरूरत, अब तो मंत्रिमंडल विस्तार करें गहलोत

आंकड़ों का खेल न खेलें..

एडीजी क्राइम मेहरड़ा ने बताया कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिलकर यह तय करना होगा कि वे आंकड़ों का खेल न खेलें. किसी राज्य में आंकड़ों के कम-ज्यादा होने की चर्चा से आमजन का नुकसान होता है. जिसके चलते आमजन को एफआईआर कराने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे अगर किसी थाने में आंकड़े कम हैं तो अधिकारी उस थाने के एसएचओ की पीठ थपथपाते हैं. ऐसे में आंकड़ों को कम बनाए रखने की कोशिश में शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने में आना-कानी की जाने लगती है.

राजस्थान में सभी थाने के एसएचओ को लोगों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर उसकी त्वरित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते राजस्थान में पोक्सो एक्ट, रेप और ब्लाइंड मर्डर के लगभग सभी प्रकरण पुलिस ने जांच कर सुलझा दिए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details