राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET 2019 के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की जाएगी याचिका - नीट रिजल्ट

हाल ही में घोषित हुए नीट रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं. नीट की वेबसाइट पर मौजूद उत्तर कुंजी से मिलान के अनुसार और रिजल्ट में प्राप्तांक में बहुत अंतर सामने आ रहा है. ऐसे में अब राजस्थान हाईकोर्ट में नीट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर रिट दायर की जा रही है.

नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की जाएगी याचिका

By

Published : Jun 7, 2019, 6:30 PM IST

जयपुर. हाल ही में घोषित हुए नीट के रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं. विद्यार्थियों के लिए नंबर मिलाने के लिए नीट की वेबसाइट पर मौजूद उत्तर कुंजी से मिलान करने पर स्टूडेंट्स को ज्यादा अंक प्राप्त हो रहे थे. लेकिन परिणाम घोषित होने पर उन्हें अलग अंक प्राप्त हुए. वहीं रिजल्ट घोषित होते ही नीट की वेबसाइट से आंसर-की भी हटा दी गई है. जिसके चलते छात्रों और उनके परिजनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.

नीट वेबसाइट पर मौजूद आंसर-की से मिलान करने के बाद छात्र ज्यादा अंक प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन रिजल्ट में उन्हें काफी कम अंक मिले हैं. जिसके चलते उनमें काफी निराशा देखने को मिल रही है. आंसर-की से मिलान के अनुसार और रिजल्ट में प्राप्तांकों का अंतर 50 से लेकर 200 अंकों से अधिक का देखने को मिला है. छात्रों के परिजनों ने नीट परीक्षा आयोजित करने वाले NTA से बात कर अपनी आपत्ति दर्ज करानी चाही, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में अब राजस्थान हाईकोर्ट में नीट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर रिट दायर की जा रही है.

नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की जाएगी याचिका

आंसर-की के अनुसार और रिजल्ट में प्राप्तांक में अंतर वाले कुछ छात्रों के नाम -:

नाम शहर आंसर की के अनुसार अंक रिजल्ट में प्राप्तांक
चौधरी शाहीन मुंबई 350 130
हर्षित पायल गाजियाबाद 175 61
लक्षिका जयपुर 425 360
इबादत जोत चंडीगढ़ 354 237
वाग्देवी कर्नाटक 469 269
फरदीन खान जयपुर 512 497
कोयना बेसरा पश्चिम बंगाल 346 179
साक्षी मेहरा जयपुर 505 312
पूजा शुक्लानी उत्तर प्रदेश 438 403
श्रीनिवास मैसूर 408 351
अनिमा केरल 568 498
शिवरे ग्वालियर 450 416

इसके अलावा भी बहुत सारे स्टूडेंट्स द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है. इन तमाम स्टूडेंट के परिजनों की अपील को रिट के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट में दायर किया जाएगा और नीट के रिजल्ट को पुनः घोषित करने या परीक्षा को दोबारा कंडक्ट कराने की मांग हाईकोर्ट में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details