जयपुर. हाल ही में घोषित हुए नीट के रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं. विद्यार्थियों के लिए नंबर मिलाने के लिए नीट की वेबसाइट पर मौजूद उत्तर कुंजी से मिलान करने पर स्टूडेंट्स को ज्यादा अंक प्राप्त हो रहे थे. लेकिन परिणाम घोषित होने पर उन्हें अलग अंक प्राप्त हुए. वहीं रिजल्ट घोषित होते ही नीट की वेबसाइट से आंसर-की भी हटा दी गई है. जिसके चलते छात्रों और उनके परिजनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.
नीट वेबसाइट पर मौजूद आंसर-की से मिलान करने के बाद छात्र ज्यादा अंक प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन रिजल्ट में उन्हें काफी कम अंक मिले हैं. जिसके चलते उनमें काफी निराशा देखने को मिल रही है. आंसर-की से मिलान के अनुसार और रिजल्ट में प्राप्तांकों का अंतर 50 से लेकर 200 अंकों से अधिक का देखने को मिला है. छात्रों के परिजनों ने नीट परीक्षा आयोजित करने वाले NTA से बात कर अपनी आपत्ति दर्ज करानी चाही, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में अब राजस्थान हाईकोर्ट में नीट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर रिट दायर की जा रही है.