राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET का सिलेबस 15 दिन में होगा जारीः मंत्री डोटासरा

जयपुर में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद के लिए आयोजित होने वाली रीट (REET) परीक्षा का सिलेबस 15 दिन में तय होगा. इसकी जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दि साथ ही उन्होंने बताया कि मेरिट के अलग-अलग पहलुओं के बारे में भी समीक्षा करवाई जा रही है.

REET EXAM,  रीट परिक्षा,  तृतीय श्रेणी शिक्षक पद की परिक्षा,  Third grade teacher post
रीट परिक्षा

By

Published : Jan 7, 2020, 6:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश मे तृतीय श्रेणी शिक्षक पद के लिए आयोजित होने वाली रीट (REET) परीक्षा का सिलेबस 15 दिन में तय होगा. इसकी जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने देते हुए बताया कि मेरिट के अलग-अलग पहलुओं के बारे में भी समीक्षा करवाई जा रही है.

रीट का सिलेबस 15 दिन में होगा जारी

इसके साथ ही परीक्षा के सिलेबस में राजस्थान का सामान्य ज्ञान का बढ़ाने संबंधी निर्णय लिए जाने है, जिसको लेकर शिक्षाविदों की कमिटी समीक्षा कर रही है. वहीं 31 हजार पदों पर रीट की परीक्षा 2 अगस्त 2020 को होगी.

पढ़ेंः रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नए साल में सरकार ने बेरोजगारों के लिए 34 हजार पदों पर भर्तियां तो निकाली है लेकिन अभी भी शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा शिक्षक कर्मचारी के पद रिक्त चल रहे है. सरकार ने 31 हजार तृतीय श्रेणी के पद पर भर्ती निकाली है लेकिन 3 हजार पदों पर ही व्यख्यताओं की भर्ती की जाएगी. इन दोनों की परीक्षा अगस्त और सितंबर महिने में होगी. एक लाख खाली पदों के मुकाबले 34 हजार पदों पर भर्तियां बहुत कम है लेकिन इन पदों पर भर्तियां निकलने से बेरोजगारों को राहत जरूर मिली है.

इन विभागों में इतने पद खाली हैः


माध्यमिक शिक्षा

पद का नाम कुल स्वीकृत खाली
प्रिंसिपल 10847 10079 768
हैडमास्टर 3650 2694 956
व्यख्याता 52699 41740 10959
वरिष्ठ अध्यापक 73033 59474 13559
थर्ड ग्रेड (एल1) 41215 37198 4017
थर्ड ग्रेड (एल2) 42916 38302 4614
पीटीआई(प्रथम) 265 36 229
पीटीआई(द्वितीय) 3374 2714 660
पीटीआई(तृतीय) 10864 9188 1676
कुल 298607 230237 68370

प्राथमिक शिक्षा

वरिष्ठ अध्यापक 18465 10455 8010
थर्ड ग्रेड (एल1) 123140 114488 8652
थर्ड ग्रेड (एल2) 56658 51452 5206
पीटीआई(तृतीय) 7953 4436 3517
कुल 211678 183940 27738


शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने नए साल में 34 हजार भर्तियां निकाली है लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने वोट की राजनीति करने के लिए जाते-जाते 75 हजार भर्तियां निकाली थी. लेकिन एक पर भी भर्ती नहीं हुई है. मंत्री डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नए साल में भर्ती के साथ डेट भी दी है, जिससे बेरोजगार शिक्षकों को पढ़ने का मौका मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details