जयपुर. प्रदेश मे तृतीय श्रेणी शिक्षक पद के लिए आयोजित होने वाली रीट (REET) परीक्षा का सिलेबस 15 दिन में तय होगा. इसकी जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने देते हुए बताया कि मेरिट के अलग-अलग पहलुओं के बारे में भी समीक्षा करवाई जा रही है.
इसके साथ ही परीक्षा के सिलेबस में राजस्थान का सामान्य ज्ञान का बढ़ाने संबंधी निर्णय लिए जाने है, जिसको लेकर शिक्षाविदों की कमिटी समीक्षा कर रही है. वहीं 31 हजार पदों पर रीट की परीक्षा 2 अगस्त 2020 को होगी.
पढ़ेंः रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
नए साल में सरकार ने बेरोजगारों के लिए 34 हजार पदों पर भर्तियां तो निकाली है लेकिन अभी भी शिक्षा विभाग में एक लाख से ज्यादा शिक्षक कर्मचारी के पद रिक्त चल रहे है. सरकार ने 31 हजार तृतीय श्रेणी के पद पर भर्ती निकाली है लेकिन 3 हजार पदों पर ही व्यख्यताओं की भर्ती की जाएगी. इन दोनों की परीक्षा अगस्त और सितंबर महिने में होगी. एक लाख खाली पदों के मुकाबले 34 हजार पदों पर भर्तियां बहुत कम है लेकिन इन पदों पर भर्तियां निकलने से बेरोजगारों को राहत जरूर मिली है.