जयपुर. बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामे की नजर चढ़ेगा इसकी आशंका थी और ऐसा हुआ (Rajasthan Assembly Budget Session Day 2 Proceedings ) भी. पहले दिन की ही तरह मुख्य विपक्षी दल लामबंद होकर लगातार व्यवधान पैदा करता रहा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सदन में जाने से पहले ही मंशा जाहिर कर दी तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी मीडिया से रूबरू हुए तो सत्ताधारी दल की बखिया उधेड़ दी. सदन में कार्यवाही हंगामे के बीच आगे बढ़ी. बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने इसकी शुरूआत की.
यादव ने विधानसभा के प्रश्नकाल में सरकार से सवाल किया कि क्या रीट परीक्षा मामले की जांच सरकार सीबीआई से करा रही है. साथ में सवाल दागा कि क्या इसके साथ ही पूर्ववर्ती सरकार (भाजपा) के वक्त हुए पेपर आउट मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी?
विधेयक लाने की तैयारी: इस प्रश्न के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal In Rajasthan Assembly On Reet) ने कहा कि हमारी सरकार में पेपर लीक मामले में किस तरह से रोक लगाई जाए इसको लेकर कड़े कानून बनाने की तैयारी है. इसी विधानसभा सत्र में पेपर लीक मामले को लेकर कड़े कानून के साथ विधेयक लाया जाएगा.
पढ़ें- Rajasthan Assembly News: मंत्रियों की सीट में दिखा बदलाव...CBI जांच की मांग कर रहे भाजपाइयों के बीच पहुंचे गहलोत, वसुंधरा से की चर्चा
विपक्ष पर बिफरे धारीवाल: विधानसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष पर भी धारीवाल ने जमकर निशाना (Dhariwal Lambasted BJP On Paper Leaks) साधा. धारीवाल ने कहा कि आज तो विपक्ष के नेता सदन में हंगामा कर रहे हैं , लेकिन उनकी सरकार के वक्त 2014 से लेकर 2018 तक 5 बार पेपर आउट हुए उनकी जांच तो उन्होंने सीबीआई से नहीं कराई. पूर्ववर्ती सरकार के वक्त 8 मामले पेपर आउट के दर्ज हुए. जिसमें कुल 85 लोगों की गिरफ्तारी हुई. 4 मामलों में चालान पेश हो गया. एक मामले में चालान पेश होना शेष है, जबकि 3 मामलों में तो अभी तक अनुसंधान चल रहा है.
पढ़ें- Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा
गिनाई पिछली सरकार की नाकामयाबी: धारीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में 2014 में आरएएस और आरजेएस , 2013 में एलडीसी , 2017 में पीजी परीक्षा, 2018 में जेल प्रहरी और 2 बार रीट के पेपर आउट हुए और उनके मामले की जांच सिर्फ थाना तक ही सीमित रही. सालोग किस बुनियाद पर हमारी सरकार से पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की कर सकते हैं.
धारीवाल ने कहा हमारी सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. हम एसओजी से मामले की जांच (REET Investigation By SOG) करवा रहे हैं, विपक्ष के साथियों को एसओजी की जांच का इन्तजार करना चाहिए. सरकार जो नया बिल लेकर आएगी उसमे कड़े कानून होंगे. धारीवाल ने कहा की रीट पेपर लीक मामले में एसओजी की जांच चल रही है, 38 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
चार बार स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही...
राजस्थान विधानसभा आज भाजपा विधायकों के भारी हंगामे के बीच चार बार स्थगित हो चुकी है. इस बार वैसे तो हंगामे के बीच सदन में पहले कांग्रेस और फिर कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पूनिया अपनी बात कहते रहे, लेकिन इस दौरान जब भाजपा विधायक अपने बैनर के साथ सत्ता पक्ष के गलियारों के सामने पहुंचे तो कांग्रेस के विधायक भी नाराज हो गए और विधानसभा में हंगामा हो गया. वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा के हाथ से उनका बैनर ले लिया. जिसके बाद सभापति डॉ. जितेंद्र ने विधानसभा को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया.