राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak : मास्टरमाइंड बत्तीलाल ने किए बड़े खुलासे, SOG ने आगरा से दबोचे तीन और आरोपी - राजस्थान जयपुर की खबर

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड बत्तीलाल ने कई खुलासे किए हैं. बत्तीलाल से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं. एसओजी ने आगरा में दबिश देकर तीन आरोपियों को और दबोचा है. आगरा से पृथ्वीराज मीणा, रवि पागड़ी और रवि जीनापुर को दबोचा गया है. एसओजी तीनों आरोपियों को लेकर जयपुर मुख्यालय पहुंची है. इन सबकी गिरफ्तारी होने के बाद मामले की तह तक जाने में आसानी होगी. इस प्रकरण में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

main accused battilal meena made big revelations
मास्टरमाइंड बत्तीलाल ने किए बड़े खुलासे

By

Published : Oct 11, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:23 PM IST

जयपुर. एसओजी एवं एटीएस, एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक एसओजी को रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपियों कि उत्तराखंड होने की सूचना मिली थी. एसओजी की टीम उत्तराखंड पहुंची और मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा और उसके साथी को केदारनाथ से पकड़ा गया.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. बत्तीलाल मीणा को किन लोगों से पेपर मिला था, इसके संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है. एसओजी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

क्या कहा एडीजी अशोक राठौड़ ने...

एसओजी के मुताबिक आरोपी बत्तीलाल और शिवा से पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें रीट परीक्षा 2021 की परीक्षा का पेपर पृथ्वीराज मीणा, रवि पागड़ी और रवि जीनापुर उपलब्ध करवाया था. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर और उनकी टीम ने अथक प्रयास करते हुए रवि पागड़ी, रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा को आगरा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें :10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने मांगी थी लिफ्ट, आरोपी ने इज्जत लूट कर दी हत्या

मामला दर्ज होने के बाद से एसओजी और जिला सवाई माधोपुर की टीमें लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की तह तक जाने में अहम जानकारियां प्राप्त होने की संभावना है. अब तक रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें :रीट परीक्षा पेपर लीक मामला : सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया हुए शामिल

बता दें कि रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा और उसके अन्य साथी शिवा को उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. एसओजी ने मास्टरमाइंड से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद तीन ओर आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details