जयपुर. रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए परीक्षा से पहले पेपर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने जालोर निवासी प्रवीण कुमार विश्नोई और बाड़मेर निवासी नरेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया है. अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए है कि दोनों आरोपियों ने रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र अजमेर और चित्तौड़गढ़ में अन्य अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का काम किया था.
रीट पेपर लीक के प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG Arrested Two More Accused) अब तक कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
नरेश जांगिड़ और प्रवीण कुमार विश्नोई गिरफ्तार यह है पूरा मामला: बता दें कि 26 सितंबर 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट व्यक्ति राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपये में डील कर उदाराम विश्नोई को बेचा दिया. उदाराम ने यह पेपर आगे डील कर भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेजा और वहां से यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों तक पहुंचाए गए. प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई.
पढ़ें :Rajasthan SOG Action in REET Case : एक क्षेत्र हमारे लिए केंद्र बिंदु नहीं है, जहां भी अभियुक्त होंगे हम जाएंगे - एडीजी राठौड़
पढ़ें :Kirodi Lal Big Statement on REET : 10 जनपथ तक पहुंचेगी रीट प्रकरण की जांच, SOG ने अपने लोगों को भी पढ़वाया पेपर