जयपुर.रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच (REET Paper Leak Case 2021) कराने की मांग और भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस की लाठीचार्ज के मामले में अब बीजेपी के अग्रिम मोर्चे भी जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. आगामी 8 फरवरी को भाजपा विधायक जयपुर में गांधी जी की प्रतिमा के समीप 2 घंटे का मौन धरना भी देंगे.
जयपुर में बुलाई गई BJP विधायक दल की बैठक :प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर सभी मोर्चों को आगामी 8 फरवरी तक अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें 3 फरवरी को किसान मोर्चा 4 फरवरी को महिला मोर्चा 7 फरवरी को ओबीसी और अल्पसंख्यक मोर्चा जबकि 8 फरवरी को बीजेपी का अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन (Rajasthan BJP Protest in REET Paper Leak Case 2021) करेगा.