राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET लेवल वन की कटऑफ लिस्ट जारी, 15 हजार 500 पदों पर होगी भर्ती - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम (REET Level 1 cutoff list released) के 15,500 पदों के लिए प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची (Recruitment for 15 thousand 500 posts) और कटऑफ जारी कर दी गई है.

REET Level 1 cutoff list released
REET लेवल वन की कटऑफ लिस्ट जारी

By

Published : Apr 17, 2022, 10:28 PM IST

बीकानेर. लंबे इंतजार के बाद REET लेवल-वन में चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम कटऑफ लिस्ट (REET Level 1 cutoff list released) रविवार को जारी कर दी गई है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए सामान्य वर्ग में 133 अंक का कटऑफ जारी हुआ है. वहीं OBC महिला और पुरुष में 131 अंक कटऑफ जारी की गई है. आरक्षित वर्ग में अनुसूचित जाति के लिए 125 और अनुसूचित जनजाति के लिए 117 का कटऑफ जारी किया गया है. 15,500 पदों के लिए प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची (Recruitment for 15 thousand 500 posts)और कटऑफ जारी की गई है.

एक महीने में नियुक्ति मिलने की उम्मीद
रीट को लेकर कटऑफ जारी होने से अभ्यर्थियों की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी. रविवार को जारी की गई कटऑफ लिस्ट के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक महीने में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल जाएगी.

पढ़ें.REET Paper leak case: परीक्षा से पहले पेपर प्राप्त करने वाली युवती सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

15 हजार 500 पदों के लिए भर्ती
रीट परीक्षा के लेवल वन के लिए 15500 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट अब जिलों को भेजी जाएगी, जहां से जिला परिषद इन चयनित अभ्यर्थियों के नाम का अनुमोदन करेगी. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति जारी करेंगे.

अवकाश के दिन हुई जारी
बीते 4 दिन से सरकारी अवकाश के बावजूद रीट की कटऑफ जारी करने को लेकर लगातार काम चल रहा था. इस दौरान नई शिक्षा निदेशक के रूप में गौरव अग्रवाल ने भी एक दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया और उन्होंने भी जल्द से जल्द कटऑफ जारी करने को लेकर काम करने की बात कही. हालांकि कटऑफ लिस्ट जारी होने से पहले निदेशालय स्तर पर कोई भी अधिकारी इस बारे में बात करने से बच रहा था. मंत्री बीडी कल्ला के स्तर पर ही इसकी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details