राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा धांधली प्रकरण : पूनिया बोले- शिक्षा मंत्री दें इस्तीफा तो वसुंधरा ने कहा- कांग्रेस राज में नौकरियां हो रही नीलाम - reet exam 2021

रीट परीक्षा 2021 में हुई धांधली और अनियमितता के मामले में भाजपा ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा मांगा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है या तो नैतिकता के आधार पर गोविंद सिंह डोटासरा अपना इस्तीफा दें या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें बर्खास्त कर इस धांधली व अनियमितता की जांच सीबीआई को सौंपें.

rajasthan bjp congress
भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Sep 30, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:51 PM IST

जयपुर. रीट परीक्षा धांधली प्रकरण में भाजपा गहलोत सरकार पर लगातार हमला कर रही है. इब सतीश पूनिया ने इस मामले में बड़ी मांग कर डाली है. गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि वे इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखेंगे.

पूनिया के अनुसार जिस प्रकार इस धांधली और अनियमितता व पेपर लीक प्रकरण में बत्तीलाल मीणा मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है, उसके तार भी कांग्रेस से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि बत्तीलाल मीणा कांग्रेस का रजिस्टर्ड कार्यकर्ता है.

पूनिया की सीएम गहलोत से मांग...

पूनिया के अनुसार अब तो सोशल मीडिया में बत्तीलाल मीणा और गोविंद डोटासरा व कई कांग्रेस नेताओं की साथ में फोटो भी वायरल हो रही है. मतलब साफ है कि यह पूरी धांधली और अनियमितता कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में हुई है. पूनिया ने कहा कि पूर्व में भी आरएएस परीक्षा (RAS Exam) में जिस प्रकार शिक्षा मंत्री ने अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया, उसके बाद अब रीट परीक्षा में यह धांधली लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

पढ़ें :राजस्थान और पंजाब को लेकर मोदी के इस मंत्री ने बड़ा बयान दिया है, खुद सुनिये

भाजयुमो जिला स्तर पर करेगा विरोध-प्रदर्शन...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मैंने रीट परीक्षा 2021 में धांधली हो के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे हर जिले में पीड़ित अभ्यर्थियों को साथ में लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करें, ताकि नींद में सोई हुई इस सरकार को जगाया जा सके.

राजे ने भी बोला जुबानी हमला, कहा- कांग्रेस राज में नौकरियां हो रही नीलाम

प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट 2021 का आयोजन तो हो गया, लेकिन इसमें सामने आई धांधली और पेपर लीक प्रकरण पर सियासत भी तेज हो गई है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. वसुंधरा राजे ने कहा कि अब यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस राज में नौकरियां भी नीलाम हो रही हैं.

गुरुवार देर रात वसुंधरा राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि रीट परीक्षा में पारदर्शिता के नाम पर सिर्फ धोखा था. इतना होने के बाद भी सरकार इस धांधली को स्वीकार नहीं कर रही है, उल्टा इस पर सच्चाई की मुहर लगाने का प्रयास कर रही है.

राजे ने कहा कि बात सिर्फ रीट की ही नहीं है, बल्कि जेईएन, आरएएस और एसआई परीक्षाओं में भी घोटालेबाजी का खेल सबके सामने आ चुका है. राजे ने कहा कि ऐसे में अब तो यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस सरकार में नौकरियां नीलाम हो रही हैं..

Last Updated : Sep 30, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details