जयपुर.प्रदेशभर में 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. परीक्षा के 1 दिन पहले ही परीक्षार्थियों का आवागमन शुरू हो गया है. दूर से आने वाली परीक्षार्थी एक दिन पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर में रीट परीक्षा देने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए विधायक आवासों पर विधायकों की ओर से भी ठहरने की व्यवस्था की गई है.
राजस्थान के भादरा विधायक बलवान पूनिया के आवास पर करीब 30 से अधिक परीक्षार्थी ठहरे हैं. परीक्षार्थियों के लिए विधायक की ओर से ठहरने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. कई परीक्षार्थी बलवान पूनिया की विधानसभा भादरा से हैं. इसके साथ ही चूरू, हनुमानगढ़ समेत अन्य जगहों से भी परीक्षार्थी रीट परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं, जो विधायक के आवास पर रुके हुए हैं.
इसी तरह राजधानी जयपुर में कई विधायक आवासों पर रीट परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि दूर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. विधायक बलवान पूनिया के आवास पर ठहरे परीक्षार्थियों ने बताया कि विधायक की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. गद्दे लगाकर सोने और बैठने का इंतजाम किया गया है.