राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक आवासों पर ठहर रहे रीट अभ्यर्थी..MLA बलवान पूनिया के सरकारी आवास पर पहुंचे क्षेत्र के परीक्षार्थी - MLA Balwan Poonia House

जयपुर में कई विधायक आवासों पर रीट परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि दूर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. विधायक बलवान पूनिया के आवास पर ठहरे परीक्षार्थियों ने बताया कि विधायक की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है.

MLA बलवान पूनिया के सरकारी आवास पर REET अभ्यर्थी
MLA बलवान पूनिया के सरकारी आवास पर REET अभ्यर्थी

By

Published : Sep 25, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 7:47 PM IST

जयपुर.प्रदेशभर में 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. परीक्षा के 1 दिन पहले ही परीक्षार्थियों का आवागमन शुरू हो गया है. दूर से आने वाली परीक्षार्थी एक दिन पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर में रीट परीक्षा देने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए विधायक आवासों पर विधायकों की ओर से भी ठहरने की व्यवस्था की गई है.

राजस्थान के भादरा विधायक बलवान पूनिया के आवास पर करीब 30 से अधिक परीक्षार्थी ठहरे हैं. परीक्षार्थियों के लिए विधायक की ओर से ठहरने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. कई परीक्षार्थी बलवान पूनिया की विधानसभा भादरा से हैं. इसके साथ ही चूरू, हनुमानगढ़ समेत अन्य जगहों से भी परीक्षार्थी रीट परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं, जो विधायक के आवास पर रुके हुए हैं.

विधायक बलवान पूनिया के आवास पर ठहरे अभ्यर्थी

इसी तरह राजधानी जयपुर में कई विधायक आवासों पर रीट परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि दूर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. विधायक बलवान पूनिया के आवास पर ठहरे परीक्षार्थियों ने बताया कि विधायक की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. गद्दे लगाकर सोने और बैठने का इंतजाम किया गया है.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इसके साथ ही चाय- पानी और खाने की व्यवस्था भी अच्छी की गई है. अभ्यर्थी रविवार को सुबह यहीं से परीक्षा केंद्र के लिए रवाना होंगे. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में सरकार और प्रशासन की ओर से भी अभ्यर्थियों के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं.

रीट परीक्षा के 1 दिन पहले ही बस और रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है. जयपुर से बाहर जाने वाले परीक्षार्थी भी एक दिन पहले ही रवाना हो रहे हैं, तो वहीं दूसरे जिलों से जयपुर में परीक्षा देने के लिए भी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. जयपुर शहर में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर के बाहर पांच जगहों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, जहां पर बसों का संचालन किया जा रहा है.

सरकार की ओर से रोडवेज और प्राइवेट बसों में परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है. रोडवेज और परिवहन के अधिकारी लगातार तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

Last Updated : Sep 25, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details