जयपुर:राजधानी (Jaipur) की प्रताप नगर, बजाज नगर और सिंधी कैंप थाना पुलिस ने रीट परीक्षा (REET Exam) में फर्जीवाड़ा करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में 3 डमी कैंडिडेट (Dummy Candidates) संग 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये फ्रॉड परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए कमाने की फिराक में थे. इन आरोपियों से जयपुर पुलिस (Jaipur Police) कमिश्नरेट के आला अधिकारी (Higher Officials) और क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) लगातार पूछताछ में जुटी है.
गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाकर उन्हें भी जल्द से जल्द दबोचने का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए तीनों डमी कैंडिडेट जालौर के रहने वाले हैं जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं.
REET Exam 2021 : जयपुर में 2,51,950 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, पुलिस ने पूरी की तैयारियां
शिक्षक खुद डमी कैंडिडेट बन परीक्षा देने पहुंचा जयपुर
बजाज नगर थाना पुलिस (Jaipur police) ने देर रात सबसे पहले कार्रवाई (Police) को अंजाम देते हुए जालौर निवासी मनोहर लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी 24 साल का है जो पेशे से एक शिक्षक (Teacher) है. आरोपी डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बनकर एक अभ्यर्थी के स्थान पर रीट परीक्षा (REET Exam) देने जयपुर (Jaipur) पहुंचा था.
20 लाख में डील सील!
परीक्षा में पास कराने की गारंटी देकर 20 लाख रुपए में सौदा तय (Deal final) किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) करने के बाद अब पुलिस (Jaipur Police) गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा उनकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही असल अभ्यर्थी को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना की गई है.
REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें
किसान छात्रावास से दबोची गई डमी कैंडिडेट
सिंधी कैंप थाना पुलिस (Jaipur Police) ने शुक्रवार (24 September) रात असल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाली एक डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसान छात्रावास में दबिश देकर जालौर (Jalore) निवासी प्रमिला (Pramila) और अनन्या विश्नोई (Ananya Vishnoi) को गिरफ्तार (Arrest) किया है.