राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam 2021: कड़े सुरक्षा पहरे में शुरू हुई परीक्षा, जाम के चलते कई अभ्यर्थी नहीं पहुंच सके परीक्षा केंद्र - REET exam 2021

जयपुर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट की परीक्षा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. परीक्षा के चलते शहर के तमाम बाहरी इलाकों में जाम की स्थिति सुबह से ही उत्पन्न हो गई और जाम में फंसने के चलते कई अभ्यर्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके.

REET,  REET exam 2021
कड़े सुरक्षा पहरे में शुरू हुई परीक्षा

By

Published : Sep 26, 2021, 11:40 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट की परीक्षा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जहां हथियारबंद जवानों के साथ ही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.

पढ़ें- Ajmer: REET Exam शुरू, सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर लगी दिखी लम्बी कतार

वहीं, परीक्षा के चलते शहर के तमाम बाहरी इलाकों में जाम की स्थिति सुबह से ही उत्पन्न हो गई और जाम में फंसने के चलते कई अभ्यर्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके. कई परीक्षा केंद्र ऐसे इलाकों में बनाए गए थे, जिन्हें ढूंढते हुए पहुंचने में ही अभ्यर्थियों का काफी वक्त खराब हो गया.

कड़े सुरक्षा पहरे में शुरू हुई परीक्षा

परीक्षा केंद्र की सुरक्षा का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मानसरोवर के मांगियावास स्थिति परीक्षा केंद्र पर पहुंची, जहां परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही सुरक्षा में पांच पुलिसकर्मी तैनात दिखे. जिसमें 1 हथियारबंद जवान और निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं.

वहीं, परीक्षा केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों को उनके आभूषण और मेटल से संबंधित कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले कर जाने दिया जा रहा था. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क भी सेंटर पर ही पहनने के लिए दिए जा रहे थे. इसके साथ ही अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी और उनके प्रवेश पत्र जांचने के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था.

शहर में लगा जाम, देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थी तो हुआ हंगामा

दूसरे जिलों से रीट की परीक्षा देने जयपुर आए अनेक अभ्यर्थियों को शहर में प्रवेश करते वक्त भारी जाम से जूझना पड़ा. जिसके चलते वे निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके और उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. मानसरोवर, बस्सी, कानोता सहित अनेक परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया.

हालांकि, परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया. इस दौरान कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाने के चलते मायूस और रोते बिलखते हुए भी नजर आए. कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों के सामने परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने के लिए गिड़गिड़ाते हुए भी नजर आए.

पढ़ें- REET Exam 2021 में नकल गिरोह का भंडाफोड़, बीकानेर पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

सीकर रोड से आने वाले अभ्यर्थियों को विश्वकर्मा 14 नंबर पुलिया के पास भारी जाम का सामना करना पड़ा. 14 नंबर पुलिया के पास रोड के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए. इस दौरान जाम में फंसे अनेक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके. वहीं, अनेक अभ्यर्थियों ने प्रशासन पर परीक्षा केंद्र के शहर से काफी दूर बनाए जाने को लेकर भी ऐतराज जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details