जयपुर.राजधानी जयपुर में आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट की परीक्षा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जहां हथियारबंद जवानों के साथ ही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.
पढ़ें- Ajmer: REET Exam शुरू, सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर लगी दिखी लम्बी कतार
वहीं, परीक्षा के चलते शहर के तमाम बाहरी इलाकों में जाम की स्थिति सुबह से ही उत्पन्न हो गई और जाम में फंसने के चलते कई अभ्यर्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके. कई परीक्षा केंद्र ऐसे इलाकों में बनाए गए थे, जिन्हें ढूंढते हुए पहुंचने में ही अभ्यर्थियों का काफी वक्त खराब हो गया.
परीक्षा केंद्र की सुरक्षा का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मानसरोवर के मांगियावास स्थिति परीक्षा केंद्र पर पहुंची, जहां परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही सुरक्षा में पांच पुलिसकर्मी तैनात दिखे. जिसमें 1 हथियारबंद जवान और निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं.
वहीं, परीक्षा केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों को उनके आभूषण और मेटल से संबंधित कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले कर जाने दिया जा रहा था. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क भी सेंटर पर ही पहनने के लिए दिए जा रहे थे. इसके साथ ही अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी और उनके प्रवेश पत्र जांचने के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था.