जयपुर. प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट-2021 (REET Exam 2021) को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने रोडवेज और परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाले संस्थानों पर RESMA (Rajasthan Essential Services Maintenance Act) लागू कर दिया है. मुख्य सचिव की सहमति के बाद गृह विभाग ने रोडवेज और अन्य परिवहन सेवाओं के संस्थानों को रेस्मा में शामिल किया है.
पढ़ें- राजस्थान सरकार का बड़ा फैसलाः REET परीक्षा पर लागू की RESMA, परीक्षा से जुड़े संस्थान और कर्मचारी नहीं कर सकते हड़ताल
राज्य में परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाले संस्थानों में रोडवेज और प्राइवेट बस ऑपरेटर शामिल हैं, लेकिन अब इन्हें रेस्मा के दायरे में शामिल करने से इन संस्थानों से संबंधित कोई भी व्यक्ति न तो हड़ताल कर सकेगा और न ही हड़ताल में शामिल हो सकेगा.
इसलिए रेस्मा में किया शामिल
प्रदेश सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET 2021) के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज के साथ निजी बसों में भी निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया था. हालांकि किराए पर सहमति नहीं होने से निजी बस ऑपरेटर आज से हड़ताल की घोषणा कर दी थी.
राजस्थान प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन ने जिला प्रशासन और आरटीओ को लेकर कहा था कि पहले तो बसों का किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करने की बात प्रशासन ने कही थी, लेकिन गुरुवार देर रात आरटीओ ने बसों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया था. ऑपरेटर का कहना था कि बसों का अधिग्रहण चुनाव या आपातकालीन स्थितियों में ही किया जा सकता है. उनके अनुसार जब सरकार रीट अभ्यर्थियों से करीब 103 करोड] रुपए वसूल चुकी है तो ऑपरेटर्स को देने में क्या दिक्कत है.