जयपुर. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि रीट परीक्षा को देखते हुए जयपुर पुलिस ने परीक्षा केंद्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे व विभिन्न प्रमुख मार्गों पर यातायात को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है. जिसके अनुसार रविवार को रीट परीक्षा के दौरान तमाम व्यवस्थाओं का संचालन पुलिस की ओर से विभिन्न विभागों की टीम के साथ सामंजस्य बैठाकर किया जाएगा.
तमाम परीक्षा केंद्रों पर 25 सितंबर से पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा. इसके साथ ही हाईवे पर मोबाइल यूनिट और टोल व हाईवे पर आने वाले ढाबों पर पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस के तमाम वाहन पब्लिक एड्रेस सिस्टम से युक्त होंगे. जिनके जरिए लगातार अनाउंसमेंट कर अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही पुलिस निरीक्षक और उससे उच्च स्तर के अधिकारियों के पास वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे जो विभिन्न परीक्षा केंद्र के बाहर व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की वीडियोग्राफी करेंगे.
रीट परीक्षा को लेकर जयपुर पुलिस ने पूरी की तैयारियां... आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिस पिकेट्स लगाएगी और पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र में हथियारबंद जवान मौजूद रहेंगे. जिनकी निगरानी में प्रश्न पत्रों को लाने, डिस्ट्रीब्यूट करने और परीक्षा के बाद वापस कड़ी सुरक्षा के बीच संग्रहण केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी.
यहां बनाए गए हैं 5 अस्थाई बस स्टैंड...
राजधानी जयपुर में विभिन्न जिलों से परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जयपुर पहुंचेंगे जिनके लिए शहर में 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. सीकर रोड से जयपुर में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विद्याधर नगर में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. इसी प्रकार से टोंक रोड से जयपुर में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एयरपोर्ट के पास तारों की कूट में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है.
वहीं, दिल्ली रोड से जयपुर में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सूरजपोल अनाज मंडी के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. इसी प्रकार से आगरा रोड से जयपुर में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. वहीं, अजमेर रोड से जयपुर में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बदरवास में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है. प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर मिनी बस, जीप, मैजिक, ऑटो, व कैब आदि की व्यवस्था की गई है. इन साधनों का प्रयोग कर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे और परीक्षा देने के बाद वापस इन्हीं साधनों से बस स्टैंड वापस आ सकेंगे.
पढ़ें :REET एग्जाम से पहले बड़ा 'धमाका' : 2 सरकारी टीचर और कोचिंग संचालक मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2015 से बैठा रहे थे डमी कैंडीडेट, डायरी ने उगला 'कच्चा चिट्ठा'
प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर पुलिस के साथ ही आरएसी की कंपनी और रिजर्व फोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को अस्थाई बस स्टैंड पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. राजधानी के ऐसे इलाके जहां पर एक से अधिक परीक्षा केंद्र मौजूद है, वहां परीक्षा केंद्र के आसपास गलियों में भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. राजधानी के तमाम अस्पतालों के पास और प्रमुख मार्गो पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है, ताकि मरीजों को लाने ले जाने में एंबुलेंस कर्मियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.