राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Exam को लेकर डिस्कॉम भी अलर्ट मोड पर, 26 सितंबर को नहीं होगी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती - power supply in rajasthan

प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली सबसे महत्वपूर्ण और अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट 2021 (REET Exam 2021) के लिए डिस्कॉम प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा-निर्देश के बाद जयपुर डिस्कॉम ने 26 सितंबर को परीक्षा के दिन अपने क्षेत्राधिकार में मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन पर रोक लगा दी है.

reet exam 2021
26 सितंबर को नहीं होगी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती

By

Published : Sep 23, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 6:45 PM IST

जयपुर. इस संबंध में जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने सभी अधीक्षण अभियंताओं व अन्य डिस्कॉम अधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जारी किए गए दिशा-निर्देश में यह साफ कर दिया गया है कि 26 सितंबर को जयपुर डिस्कॉम के क्षेत्र में आने वाले सभी 12 जिलों में किसी भी प्रकार से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती ना की जाए.

मतलब इस दिन डिस्कॉम का जो भी मेंटेनेंस से जुड़ा कार्य होगा वो बंद रहेगा. इसके साथ ही एमडी नवीन अरोड़ा ने सभी इंजीनियर और अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दिन किसी भी तरह से पावर सप्लाई बाधित न हो, इस पर भी पूरी तरह नजर रखी जाए और शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान हो इसकी भी व्यवस्था पुख्ता रखें. जयपुर डिस्कॉम के अधीन आने वाले जिलों में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बारां, टोंक और बूंदी जिले आते हैं.

पढ़ें :भरत सिंह के गौ सेस हटाने की मांग पर भड़की भाजपा, कहा- कांग्रेस और उसके नेताओं की गौ-माता को लेकर मंशा हुई जाहिर

गौरतलब है कि 26 सितंबर को प्रदेश में आयोजित होने वाले रीट परीक्षा में 16 लाख 51 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे और यह परीक्षा प्रदेश की अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का इंतजाम किया है. वहीं, जयपुर व्यापार मंडल की ओर से भी 26 सितंबर को रीट की एग्जाम को देखते हुए व्यापारियों से स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद रखने के लिए भी अपील की है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details