जयपुर. इस संबंध में जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने सभी अधीक्षण अभियंताओं व अन्य डिस्कॉम अधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जारी किए गए दिशा-निर्देश में यह साफ कर दिया गया है कि 26 सितंबर को जयपुर डिस्कॉम के क्षेत्र में आने वाले सभी 12 जिलों में किसी भी प्रकार से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती ना की जाए.
मतलब इस दिन डिस्कॉम का जो भी मेंटेनेंस से जुड़ा कार्य होगा वो बंद रहेगा. इसके साथ ही एमडी नवीन अरोड़ा ने सभी इंजीनियर और अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दिन किसी भी तरह से पावर सप्लाई बाधित न हो, इस पर भी पूरी तरह नजर रखी जाए और शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान हो इसकी भी व्यवस्था पुख्ता रखें. जयपुर डिस्कॉम के अधीन आने वाले जिलों में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बारां, टोंक और बूंदी जिले आते हैं.