राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET 2022 और RAS Mains की डेट्स आई सामने, अब इन तारीखों को होंगे Exam - RAS Mains new exam dates

रीट परीक्षा इस बार 23-24 जुलाई को आयोजित (REET 2022 exam dates) होगी. REET-22 में अध्यापक लेवल-1 के 15000 और लेवल-2 के 31,500 नए पदों (कुल 46500) पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होगी. जबकि आरएएस मुख्य परीक्षा 20-21 मार्च को होगी. REET-2021 के लिए भी नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बनाया गया था.

REET and RAS Mains exam dates
REET 2022 और RAS Mains की डेट्स आई सामने

By

Published : Feb 24, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 8:11 AM IST

जयपुर.REET परीक्षा इस साल 23-24 जुलाई को करवाने का फैसला लिया गया है. विधानसभा में पेश बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REET परीक्षा को जुलाई में करवाने की घोषणा की थी. अब शिक्षा विभाग ने इसकी तिथि का भी एलान कर दिया है. जबकि RAS मुख्य परीक्षा 20-21 मार्च को (RAS Mains new exam dates) होगी.

बता दें कि RAS मुख्य परीक्षा कोर्ट के आदेश के चलते एक दिन पहले ही स्थगित हुई है. अब नई तिथि जारी की गई है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में REET परीक्षा जुलाई, 2022 में करवाने की घोषणा की थी. इसी क्रम में REET, जो कि केवल पात्रता परीक्षा होगी, 23-24 जुलाई 2022 को करवाई जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2022: इस साल जुलाई में होगी REET, 62 हजार पदों पर होगी अध्यापकों की भर्ती

इस बार भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही करवाएगा REET:REET-2022 का आयोजन भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही करवाया जाएगा. बता दें कि REET-2021 के लिए भी नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को बनाया गया था. पेपर आउट होने के कारण REET-21 के लेवल-2 को निरस्त किया गया है.

पढ़ें:RAS Mains exam postponed: आरएएस मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय, आगामी तिथि की नहीं हुई घोषणा

REET पात्रता परीक्षा, इसके बाद होगा एक और एग्जाम:डॉक्टर बीडी कल्ला ने बताया कि REET-22 में अध्यापक लेवल-1 के 15000 और लेवल-2 के 31,500 नए पदों (कुल 46500) पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होगी. REET-21 में लेवल-2 की रद्द हुई परीक्षा के अभ्यर्थियों से अब आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की एक और प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी और प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा.

Last Updated : Feb 24, 2022, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details