जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (Reet 2021) के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों के लिए के सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए, जो कि अंतिम तिथि यानी 5 जुलाई तक चलेंगे. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग के अधिकतम आयु सीमा में छूट पाने वाले अभ्यर्थियों की ही तरह पात्र होंगे. परीक्षा आगामी 26 सितंबर को रविवार को दो पारियों में आयोजित होगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बता दें कि ये परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल को होनी थी, मगर परीक्षा को स्थगित कर अगली तिथि 20 जून घोषित किया गया था. कोरोना महामारी के मद्देनजर अब परीक्षा की तिथि 26 सितंबर कर दी गई है. रीट परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों की ही तरह आयु सीमा में छूट मिलने से अभ्यर्थियों की संख्या और भी बढ़ेगी. रीट परीक्षा दो पारियों में होगी.