राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 6, 2020, 6:05 PM IST

ETV Bharat / city

REET-2020 की परीक्षा प्रक्रिया और सिलेबस पर निर्णय शुक्रवार को बैठक के बाद : डोटासरा

REET-2020 की घोषणा के डेढ़ महीने बाद भी सिलेबस व प्रक्रिया जारी नहीं होने के चलते अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिती है. इसे लेकर शुक्रवार को शासन सचिवालय में अहम बैठक होगी. जिसके बाद फाइनल स्वरूप तैयार कर जारी किया जाएगा. पढे़ं विस्तृत खबर...

Education Minister govind dotasara, रीट 2020
REET-2020 exam process and syllabus

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा 2 अगस्त को आयोजित होगी. इसके जरिए 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होनी है. इस भर्ती का सिलेबस जारी करने के लिए सरकार ने जनवरी में 15 दिन का समय दिया था लेकिन आज डेढ़ महीना बीत गया अभी तक सरकार ना तो सिलेबस तय कर पाई है और ना ही प्रक्रिया.

REET-2020 की परीक्षा प्रक्रिया और सिलेबस को लेकर शुक्रवार को होगी अहम बैठक

ऐसी स्थिति में प्रदेश के 10 लाख से अधिक युवा असमंजस में है कि वे रीट की तैयारी कैसे करें. अभ्यर्थियों को 2 साल से रीट का इंतजार था. सरकार ने रीट में राजस्थान के सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ाने और लेवल-2 की परीक्षा में विषय का पेपर शामिल करने का भी ऐलान कर रखा है. अभ्यर्थी इसी का इंतजार कर रहे हैं कि यह दोनों प्रक्रियाएं सरकार किस तरह से लागू करेगी.

पढ़ेंःईटीवी पर बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- अप्रैल में मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन, आने वाले बजट में अलवर को मिलेगी कई सौगातें

रीट का सिलेबस जल्द जारी करने को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट 2020 की परीक्षा को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक होगी.

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर

उन्होंने बताया कि शासन सचिवालय में होने वाली बैठक में परीक्षा की प्रक्रिया से लेकर उसके सिलेबस तक पर चर्चा होगी. जिसके बाद रीट आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर फाइनल रूप दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि रीट को लेकर कई संगठनों के ज्ञापन आए हैं उन पर भी विचार किया जाएगा. बैठक में पंचायती राज विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details