राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महामारी और लॉकडाउन Effect : जयपुर कमिश्नरेट में घटे अपराध और सड़क हादसे, यहां देखें पूरे आंकड़े - जयपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी

जयपुर में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसकी वजह से कई लोगों की आजीविका प्रभावित हुई तो कई लोगों का काम धंधा बंद हो गया, जिसकी वजह से उन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई. दूसरी ओर लॉकडाउन की वजह से अपराधों में भी कमी आई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से अपराध में आई कमी

By

Published : Dec 14, 2020, 7:09 AM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी में लॉकडाउन किया गया था. लॉकडाउन की वजह से लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है. इसके अलावा काम काफी लोगें का काम-धंधा बंद होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई.

इस लॉकडाउन की वजह से अपराध में भी कमी आई है. कोरोना की वजह से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर तक 14 हजार 532 मामले कम दर्ज हुए हैं. दुर्घटना के मामलों में 116 मौते कम हुई हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में नवंबर 2020 तक 17 हजार 61 अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं.

इसके साथ ही वर्ष 2019 में 31 हजार 592 मामले दर्ज हुए थे. वहीं राजधानी में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, वाहन चोरी और अन्य मामलों में भी कमी आई है. बता दें कि वर्ष 2020 में हत्या के 88 मामले, हत्या के प्रयास के 76 मामले, डकैती के 2 मामले, लूट के 76 मामले, अपरहण के 469 मामले, बलात्कार के 372 मामले, नकबजनी के 612 मामले, चोरी के 5864 और अन्य मामले 9479 दर्ज हुए हैं.

पढ़ें:निकाय चुनाव परिणाम से कांग्रेस उत्साहित, डोटासरा बोले- शहरों में भाजपा का सूपड़ा साफ

एनडीपीएस के मामले वर्ष 2019 में 208 और 2020 में 293 हुए हैं. इस साल आबकारी एक्ट में 1288 और आर्म्स एक्ट में 269 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वर्ष 2020 में चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट के मामले कम हुए हैं. साथ ही 2019 में चैन स्नैचिंग के 241 मामले थे और मोबाइल लूट के 452 मामले दर्ज हुए थे. वर्ष 2020 में चैन स्नैचिंग के 92 और मोबाइल लूट के 150 मामले दर्ज हुए हैं.

सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी..

प्रदेश में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में भी इस साल कमी देखने को मिली है. वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 548 मौतें हुई हैं, और 1411 लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही वर्ष 2019 में 664 मौते हुई थी, यानी इस साल 116 मौते कम हुई है. कोरोना काल में दो-पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में भी कमी आई है. वर्ष 2019 में 7116 मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हुए थे. वहीं, वर्ष 2020 में 4074 मामले मोटरसाइकिल चोरी के दर्ज हुए हैं.

यह भी पढ़ें:रेनवाल नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को बहुमत, 15 साल बाद हुई वापसी

इसके अलावा वर्ष 2020 में जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों में हत्या के 88 मामले दर्ज हुए थे. जिनमें से 35 के चालान पेश हो गए और 43 पेंडिंग है. साथ ही हत्या के प्रयास के 76 मामलों में से 30 पेंडिंग है और डकैती के दो मामले थे जो पेंडिंग हैं. वहीं, लूट के 24 मामले, अपहरण के 113, बलात्कार के 120, नकबजनी के 162, चोरी के 961 मामले पेंडिंग हैं.

फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार..

जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने 1 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी तीन वारंटों में फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने मामले में वांछित आरोपी प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर संध्या यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस की स्पेशल टीम ने लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखते हुए फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details