जयपुर.प्रदेश में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती (Recruitment of Medical Officer in Rajasthan) होनी है. जिसके लिए चिकित्सा विभाग ने आरयूएचएस को अभ्यर्थना (candidacy) भेजी है. वित्त विभाग की मंजूरी के बाद मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पड़े 840 पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है. जल्द आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति जारी की जाएगी.
प्रदेश की पीएचसी, सीएचसी, सब डिविजनल हॉस्पिटल और सेटेलाइट अस्पताल को क्रमोन्नत किया गया है. साथ ही प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज भी खुल रहे हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 840 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को अभ्यर्थना भेज दी है. वहीं, आरयूएचएस (RUHS) ने भी मेडिकल अफसरों के 840 पदों पर भर्ती के लिए 15-20 दिन में विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगने की तैयारी कर ली है.